अंबाला छावनी, 11 जुलाई 2025
हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जनमानस की नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए “उज्जवल दृष्टि हरियाणा अभियान” की शुरुआत की गई। इस महत्त्वपूर्ण अभियान का विधिवत शुभारंभ हरियाणा की माननीय स्वास्थ्य मंत्री कु. आरती सिंह राव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य राज्यभर में स्कूली बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को नेत्र जांच की सुविधा प्रदान करना और आवश्यकतानुसार निशुल्क चश्मों का वितरण करना है, ताकि समाज के इन वर्गों की दृष्टि क्षमता को बेहतर बनाकर उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके।
उक्त अवसर पर नागरिक अस्पताल, अंबाला छावनी में स्थानीय स्तर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूजा पैंटल ने की, जिन्होंने अभियान की उपयोगिता एवं इसके सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस एंड विजुअल इम्पेयरमेंट एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में चयनित स्कूली बच्चों और बुजुर्गों की आंखों की जांच की गई। जांच उपरांत जरूरतमंदों को मौके पर ही निशुल्क नजर के चश्मे प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधा बजाज ने पूरे आयोजन का नेतृत्व किया और अपनी विशेषज्ञता के माध्यम से कई बच्चों की आंखों की जाँच की। उन्होंने कहा कि समय पर नेत्र जांच बच्चों के शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार लाने में अत्यंत सहायक होती है।
डॉ. पुनीत ढींगरा ने भी अपनी टीम के साथ सक्रिय भूमिका निभाई और आंखों से संबंधित समस्याओं की प्राथमिक जांच को अत्यंत सहज और सटीक तरीके से संपन्न किया। उन्होंने नेत्र स्वास्थ्य के प्रति अभिभावकों में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में डॉ. विनय गोयल, डॉ. अनुराग गुप्ता, डॉ. अरुण सिंगला, नेत्र विभाग से शंकर, मैट्रन बबिता, आईसीएन महक धीमान, पूनम सैनी, नर्सिंग स्टाफ आशा, एसआई जतिन यादव, सुपरवाइज़र निर्मल, लक्की, कैलाश समेत अन्य सहयोगी स्टाफ ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डॉ. पूजा पैंटल ने जानकारी दी कि यह अभियान राज्य के विभिन्न जिलों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंखों की समय रहते जांच और उपचार से न केवल पढ़ाई में बच्चों को सहूलियत होगी, बल्कि बुजुर्गों को भी दैनिक कार्यों में आत्मनिर्भरता प्राप्त होगी।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लाभार्थियों एवं अभिभावकों ने हरियाणा सरकार की इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना की और ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी निरंतर जारी रखने की मांग की।
“उज्जवल दृष्टि हरियाणा अभियान” राज्य सरकार द्वारा जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल दृष्टिहीनता की रोकथाम में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा देगा।