अंबाला छावनी रेलवे यार्ड में शनिवार देर शाम एक साहसिक घटना सामने आई, जिसमें नन्हेड़ा निवासी रविंद्र, जो खाने-पीने की रेहड़ी लगाते हैं, लूट का शिकार हो गए। घटना के अनुसार, चार युवक एक ई-रिक्शा में रविंद्र की रेहड़ी पर पहुंचे और खाना मंगवाया। जब रविंद्र ने खाना परोसने के बाद पैसे मांगे, तो युवकों ने अचानक चाकू दिखाकर उनसे लूटपाट की और मौके से भागने की कोशिश की।
रविंद्र ने बिना डरे तुरंत उनका पीछा किया और सिविल अस्पताल के पास जाकर उन्हें ई-रिक्शा सहित पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने चार में से तीन आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
इस घटना में पीड़ित रविंद्र का साहस काबिले तारीफ रहा, जिन्होंने न सिर्फ लुटेरों का सामना किया, बल्कि उन्हें भागने से रोककर पुलिस के हवाले भी किया। पुलिस अब आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल चाकू और अन्य सामान की बरामदी के लिए पूछताछ कर रही है।
अंबाला छावनी क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार पीड़ित की सतर्कता और हिम्मत के चलते आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने रविंद्र के साहस की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा।