अंबाला कैंट, 15 अगस्त (संवाददाता):
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शुक्रवार को डीएवी हाई स्कूल, अंबाला कैंट का प्रांगण राष्ट्रप्रेम और जोश से भर उठा। विद्यालय में तिरंगे की शान के साथ ऐसा भव्य आयोजन हुआ, जिसने छात्रों, शिक्षकों व अतिथियों के दिलों में देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ कर दिया।
सुबह ठीक 8 बजे कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई। तिरंगे की लहराती पट्टियों के साथ ही वातावरण में ‘जन गण मन’ की स्वर लहरी गूंज उठी। इस दृश्य ने वहां मौजूद हर व्यक्ति के मन में गौरव और एकता की भावना भर दी।
देशभक्ति नृत्यों ने छू लिया दिल
ध्वजारोहण के बाद मुख्य आकर्षण रहा इंटर-हाउस नृत्य प्रतियोगिता, जिसमें छात्रों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’, ‘पहलगाम हमला’ और ‘राइजिंग इंडिया’ जैसे प्रभावशाली विषयों पर नृत्य-नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं। इन प्रस्तुतियों में कहीं शहीदों के बलिदान की गाथा थी, तो कहीं आधुनिक भारत के उभरते स्वरूप की झलक। बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों और सटीक भाव-भंगिमाओं से मंच को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
इंद्रा हाउस ने अपनी ऊर्जा और संदेशपूर्ण प्रस्तुति से निर्णायकों का दिल जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि वरुणा हाउस ने भी लाजवाब प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्या और निदेशक का सम्बोधन
प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना शर्मा ने विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए और सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा—
“स्वतंत्रता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि देश की आज़ादी केवल एक उपहार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए।”
विद्यालय की निदेशक ने भी कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताया और छात्रों, शिक्षकों व आयोजकों की मेहनत, प्रतिभा और टीम भावना की प्रशंसा की।
देशभक्ति के सुरों में समाप्त हुआ समारोह
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ हुआ। विद्यालय के हर कोने में यह संदेश गूंज रहा था कि देश की प्रगति और सम्मान के लिए हम सभी को ईमानदारी और समर्पण से योगदान देना चाहिए।