अम्बाला डायरी न्यूज़
अम्बाला डायरी न्यूज़
अम्बाला डायरी न्यूज़
अंबाला छावनी।
बारिश और पहाड़ों में तेज़ जलवृष्टि के बाद अंबाला छावनी से गुजरने वाली टांगरी नदी का जलस्तर रविवार को पिछले माह के मुकाबले कहीं अधिक दर्ज किया गया। इस वजह से न्यू प्रीत नगर समेत कई कॉलोनियों और निचले इलाकों में पानी घरों और गलियों तक घुस गया है। लोग पंपसेट और बाल्टियों से घरों का पानी निकलने में जुटे हैं, जबकि कुछ ने अपने घरों के बाहर रेत के कट्टे लगाकर पानी रोकने की कोशिश शुरू कर दी है।
अम्बाला डायरी न्यूज़
प्रशासन ने अलर्ट जारी कर राहत व बचाव टीम तैनात कर दी है। साथ ही इलाके के लोगों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थान की ओर जाने की अपील की है। प्रशासन का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और स्थिति गंभीर होने पर अतिरिक्त राहत कार्य शुरू किया जाएगा। नागरिकों ने प्रशासन पर समय रहते चेतावनी न देने का आरोप भी लगाया है। रात में जलस्तर और बढ़ने की संभावना को देखते हुए क्षेत्र में चिंता का माहौल है।