इन विद्यालयों को आर.ओ. और वाटर कूलर सी.एस.आर. कोष से मुहैया हुए, छात्रों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल
अम्बाला छावनी, 19 अगस्त – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज द्वारा आज अम्बाला छावनी के गांव टुण्डला और गांव गरनाला के सरकारी विद्यालयों में पीने के पानी के लिए आर.ओ. (50 लीटर) और वाटर कूलर (150 लीटर) उपलब्ध करवाए गए। यह आर.ओ. और वाटर कूलर सी.एस.आर. कोष से इन विद्यालयों को मुहैया करवाए गए है ताकि छात्रों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।
आज दो स्कूलों में आर.ओ. और वाटर कूलर पहुचाए गए है ग्रामीण मण्डल प्रधान विकास बहगल, महामंत्री सजीवं सोनी व भारत कोछड मंत्री के निजी सहायक बलजिन्द्र सिंह, विशेष सहायक अभिकान्त वत्स की उपस्थिति में आर.ओ. और वाटर कूलर विद्यालयों को सौपे गए। इस मौके पर रणधीर सिंह, गुरमीत सिंह, डॉ ऋषिपाल, गुरिंदर सिंह, उधम सिंह,समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि यह दोनो उपकरण गांव टुण्डला की प्रधानाचार्य बीना महाजन और गांव गरनाला की प्रधानाचार्य नीलम फगानी को सौपें गए।