धरना प्रदर्शन

अम्बाला 14 जनवरी 2025  यूनिट अंबाला कैंट संबंधित एच एस ई बी वर्कर यूनियन  द्वारा दिया जा रहा धरना प्रदर्शन  सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वर्क सस्पैंड करके जारी रहा। यह विरोध प्रदर्शन कैंट यूनिट के अंतर्गत सभी 6 सब डिविजन ऑफिस में चल रहा है।आज का धरना  प्रदर्शन नंबर 1 में सब यूनिट में प्रधान तिलक राज की अध्यक्षता एवं स्टेज का संचालन राज कुमार ड्राइवर,नंबर 2 में अध्यक्ष सब यूनिट प्रधान बलवंत यादव, स्टेज संचालन सह सचिव विकास चंद्र, बब्याल मे अध्यक्ष कुलदीप सिंह यू डी सी  स्टेज संचालन सब यूनिट सह सचिव मुकेश कुमार, इंडस्ट्री एरिया में अध्यक्ष सब यूनिट प्रधान नवीन कुमार, स्टेज संचालन सचिव सुभाष चंद, बराड़ा में अध्यक्ष यूनिट ऑर्गेनाइजर प्रदीप कुमार, स्टेज संचालन उप प्रधान सुशील सिंगला,केसरी में अध्यक्ष राज कुमार जे ई, स्टेज संचालन सब यूनिट प्रधान प्रेम पाल  ने किया।

अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रधान जी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा सभी सब यूनिटों में लगातार वर्क सस्पेंड धरना प्रदर्शन चल रहा केंद्रीय परिषद द्वारा भी महकमे के उच्च अधिकारियों से बातचीत का दौर चल रहा है।केंद्रीय परिषद द्वारा कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया है कि आपकी जीत करीब है और सर्कल अंबाला के साथियों का संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा।साथियों की सभी मांगों को लेकर मैनेजमेंट का रुख सकारात्मक है।
                   आज के विरोध प्रदर्शन में अंबाला कैंट यूनिट का समर्थन करने के लिए नारायणगढ़ यूनिट से यूनिट प्रधान बलिंद्र कुमार,यूनिट सचिव राजेश कुमार,सब यूनिट शहजादपुर से सचिव सुशील कुमार नारायणगढ़ से सचिव रंजीत सिंह दरी पर आए।सभी साथियों ने संघर्ष  के समय में अंबाला कैंट यूनिट का समर्थन किया और इस आंदोलन को  जल्द ही सर्कल स्तर पर ले जाने के लिए आह्वान किया ताकि सर्कल अंबाला की सभी सब यूनिटों में विरोध प्रदर्शन किया जा सके।