अम्बाला

“जीव के पापों का नाश करती है श्रीमद् भागवत कथा”-पथिक

अम्बाला छावनी के डिफेंस कालोनी मैं चल रही श्री मद भागवत कथा के दूसरे दिन
कथा व्यास भाई प्रेम सागर जी “पथिक” ने
धर्मप्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहे। प्रेम सागर जी के मंच पर पधारने पर समिति के सदस्यों ने माल्यापर्ण कर भव्य स्वागत् किया। सुनील यादव सुमन यादव ने ज्योति प्रज्वलित कर आज की कथा का शुभारंभ किया। आज के सत्र को आरंभ करते हुए भाई प्रेम सागर “पथिक” ने कहा कि जीव को जब परमात्मा की कृपा से संत मिलते हैं। तब संत कृपा से ही भगवंत मिलते हैं। उन्होंने कहा कि जिसकी कोई भी बात रद्द न हो, वो ही नारद हैं। नारद जी के परम गुरू हैं जो जीव को परमात्मा से मिलने का मार्ग दिखाते हैं। पथिक जी ने कहा कि अपने मन को भगवान् के भजन में लगाओ, अगर ये इधर उधर भागे तो इसे खीच कर भजन की याद दिलाओ। इस तरह धीरे-2 मन को भज़न करने की आदत बन जाएगी। उन्होंने कहा कि सत्य ही परमात्मा है। सत्य और परमात्मा एक हैं। जहाँ सत्य है वहीं परमात्मा है। असत्य बोलने से पुण्यों का क्षय होता है। प्रेम सागर जी ने कहा कि परीक्षित जैसे धर्म परायण राजा की बुद्धि में काल के स्पर्श से विकार आ गया और उसने मुनिवर के गले में मरा हुआ सर्प डाल दिया और फिर उसे श्रापग्रस्त होना पड़ा। उन्होंने कहा कि शुकदेव जैसे संत ही जीव की मृत्यु को सुधार सकते हैं। प्रेम सागर ने कहा कि कामांध होकर संसार सागर में डूबने के लिए गृहस्थाश्रम नहीं है। कर्दम ऋषि और देवहूति की तपश्चर्या और आतुरता से भगवान् उनके यहाँ पुत्र रुप से आए। उन्होंने कहा कि सत्कर्म करते समय भाव भी शुद्ध रखो। शुद्ध भाव रखना ही सबसे बड़ा तप है अन्यथा उसक भी दक्ष प्रजापति जैसा होगा जिसने शिवजी के प्रति कुभाव रखा जो उसी को मारने वाला बना इस अवसर पर सुशील राणा ममता राणा दिनेश कुमार सोनिया राणा सविता राणा मोहित राणा शालू अखिल कुमार आशीष कुमार साक्षी शर्मा किरण मेहता दीक्षा शर्मा व अन्य मौजूद रहे

बैठक में सीवरेज लाइन, स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन, मल्टीलेवल कार पार्किंग सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मल्टीलेवल कार पार्किंग के टॉप फ्लोर पर भी शेड लगाने के निर्देश दिए

अम्बाला/चंडीगढ़, 12 जनवरी

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद अधिकारियों एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

श्री विज ने बैठक के दौरान नगर परिषद अधिकारियों को छावनी चल रहे विकास कार्यों के शीघ्र पूरा करने तथा अन्य कार्यों को लेकर चर्चा की। उन्होंने छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में डाली जा रही सीवरेज पाइप लाइन के कार्य की समीक्षा की तथा जहां-जहां पाइप लाइन डाली जा चुकी है वहां सड़क रिपेयर कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बब्याल, खुड्‌डाखुर्द, मच्छौंडा और 12 क्रास रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण को लेकर जानकारी ली। नप अधिकारियों ने बताया कि बब्याल में एसटीपी का निर्माण पूरा हो चुका है जबकि शेष तीनों एसटीपी का निर्माण जल्द पूरा किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने निगार सिनेमा के साथ गली में डाले जा रहे स्ट्रॉम वाटर पाइप लाइन के कार्य की जानकारी ली तथा रोड के बीच में लगे बिजली के पोल को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर के समक्ष भी बिजली की तारों को हटाने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गांधी ग्राउंड में साइकिल ट्रैक को जल्द प्रारंभ करने के लिए यहां साइकिलें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि इसका जल्द उद्घाटन किया जा सके।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मल्टीलेवल कार पार्किंग के टॉप फ्लोर पर भी शेड लगाने के निर्देश दिए

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने रेलवे रोड पर मल्टीलेवल कार पार्किंग के टॉप फ्लोर पर भी शेड लगाने के निर्देश दिए ताकि टॉप फ्लोर पर भी ज्यादा से ज्यादा कार खड़ी की जा सकें। उन्होंने कार पार्किंग में कार लिफ्ट का भी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

स्ट्रॉम वाटर पाइप लाइन डालने के कार्य की समीक्षा की

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ सदर क्षेत्र में डाले जा रहे स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन के कार्यों को लेकर भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि पाइप लाइन डालने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। श्री विज ने इस दौरान पानी निकासी को लेकर विभिन्न स्थानों पर लेवल भी चेक करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ईदगाह रोड पर गुडगुडिया नाले के किनारे दीवार का निर्माण भी जल्द प्रारंभ करने के निर्देश उन्होंने दिए। इसके अलावा बैठक में अन्य विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज प्रातः सदर बाजार में निज़ाम टेलर के गत रात्रि लगी आगजनी की घटना का जायजा लिया और दुकान संचालकों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया

प्रधानमंत्री कर सकते है इसका उद्घाटन अनिल विज

अम्बाला छावनी का डोमेस्टिक एयरपोर्ट आगामी फरवरी माह तक संचालित कर दिया जाएगा – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

इस एयरपोर्ट से हरियाणा, वेस्टर्न यूपी, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की कनेक्टिविटी होगी – अनिल विज

डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर बडे से बडा जहाज उतर सकेगा और किसी भी मौसम में यहां से उड़ सकेगा – विज

डोमैस्टिक एयरपोर्ट से सम्बन्धित सभी तैयारियां लगभग पूरी, इसका बनना बहुत बड़ी उपलब्धि – विज

डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बनने से लोगों को काफी फायदा होगा – विज

एयरपोर्ट पर स्टाफ को उनकी स्वेच्छा से डैप्यूट करवाया जाएगा – विज

एयरपोर्ट पर हरियाणा पुलिस की ही तैनाती होगी – विज

उड्डयन मंत्री से आग्रह – इंडियन एयरलाइंस व इंडिगो जैसी एयरलाइन को भी शामिल किया जाए – विज

अम्बाला/चंडीगढ़, 11 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट अम्बाला छावनी का सारे क्षेत्र के लिए बनना बहुत बड़ी उपलब्धि है और यह डॉमेस्टिक एयरपोर्ट आगामी फरवरी माह तक संचालित कर दिया जाएगा। इस एयरपोर्ट से हरियाणा, वेस्टर्न यूपी, पंजाब और हिमाचल की कनेक्टिविटी होगी। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर बडे से बडा जहाज उतर सकेगा और किसी भी मौसम में यहां से उड़ सकेगा।

ऊर्जा, परिवहन मंत्री अनिल विज शनिवार को डोमेस्टिक एयरपोर्ट अम्बाला छावनी का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने बताया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट से सम्बन्धित सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।  

सुरक्षा से सम्बन्धित उपकरण आ रहे हैं और जल्द ही गेट व अन्य स्थानों पर इंस्टॉल कर दिए जाएंगे

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने निरीक्षण के दौरान अधीक्षक अभियंता से डोमेस्टिक एयरपोर्ट से संबंधित कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा कारणों से यहां पर लगने वाले उपकरणों व अन्य कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। सम्बन्धित अधिकारी ने ऊर्जा मंत्री को अवगत करवाया कि सुरक्षा से सम्बन्धित उपकरण आ रहे हैं और उपकारण जल्द ही यहां पर पहुंच जाएंगे और उसके बाद गेट व अन्य स्थानों पर इन्हें इंस्टॉल कर दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर संबंधित अधिकारियों को डोमेस्टिक एयरपोर्ट के प्रांगण में खाली पडे स्थान की सही तरीके से लैवलिंग व सफाई व्यवस्था करवाने के भी निर्देश दिए ताकि यहां की सुंदरता बढ़ सके।

डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बनने से लोगों को काफी फायदा होगा – विज

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट अम्बाला छावनी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि डिफेंस से 133 करोड़ रुपए में यहां पर एयरपोर्ट स्थापित करने के लिए जमीन ली गई है। इसके अलावा, 40 करोड़ रुपए स्ट्रक्चर के लिए राशि दी गई है तथा 16 करोड़ रुपए से बिल्डिंग तैयार की गई है। अभी यहां पर उपकरण लगने हैं, जिसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं और उपकरण आते ही यहां पर इन्हें इंस्टाल कर दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर यह भी बताया कि अम्बाला रेलवे का पुराना जंक्शन है। कईं प्रदेश इससे जुड़े हैं और डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बनने से लोगों को काफी फायदा होगा जिससे अम्बाला छावनी की सुंदरता ओर बढेगी।

एयरपोर्ट पर स्टाफ को उनकी स्वेच्छा से डैप्यूट करवाया जाएगा – विज

श्री विज ने यह भी बताया कि पिछले दिनों वह केन्द्रीय उड्डयन मंत्री से दिल्ली में मिले थे और उनसे बातचीत हुई है तथा उसके बाद से डोमेस्टिक एयरपोर्ट के कार्यों मे तेजी भी आई है। उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से पहले केंद्र की पुलिस को तैनात किया जाना था लेकिन उन्होंने उड्डयन मंत्री से इस विषय में बातचीत की है और अब यहां पर हरियाणा पुलिस की ही तैनाती होगी। इस संबंध में पुलिस कर्मचारियों को जो प्रशिक्षण दिया जाना है, उसकी ट्रेनिंग दी जा चुकी है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर  सारे पुख्ता इंतजाम  होंगे। उन्होंने बताया कि यहां पर स्टाफ को उनकी स्वेच्छा से डैप्यूट करवाया जाएगा।

उड्डयन मंत्री से आग्रह – इंडियन एयरलाइंस व इंडिको जैसी एयरलाइन को भी शामिल किया जाए – विज

ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर यह भी बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा यहां से जो फ्लाइट चलेगी इसके लिए एयरलाइन से समझौता हुआ है, जिसमें अम्बाला और हिसार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उड्डयन मंत्री से मिलकर आग्रह किया गया है कि यहां पर इंडियन एयरलाइंस व इंडिको जैसी एयरलाइन को भी शामिल किया जाए। निसंदेह इन दोनों एयरलाइन के आने से यहां से अन्य राज्यों के लिए भी फ्लाइट मिल सकेगी। उन्होने यह भी बताया कि इस डोमैस्टिक एयरपोर्ट पर बडे से बडा जहाज उतर सकेगा और किसी भी मौसम में यहां से उड़ सकेगा।

इस मौके पर उनके साथ अधीक्षक अभियंता हरपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता रितेश अग्रवाल मौजूद रहे तथा मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, मंडल प्रधान बिजेन्द्र चौहान, बीएस बिन्द्रा, संजीव  सोनी, राम बाबु यादव, श्याम अरोड़ा, ललता प्रसाद, आशीष अग्रवाल, भरत कोछर के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

अंबाला छावनी के नजदीकी डिफेंस कॉलोनी में शुरू हुई श्री मद भागवत कथा के पहले दिन कॉलोनी की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई कॉलोनी के राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई यात्रा कालोनी की परिक्रमा करते हुए अन्य मंदिरों से होते हुए कथा पंडाल तक पहुंची कथा के प्रथम दिन के जजमान के रूप मैं सुशील राणा मौजूद रहे जिन्होंने भागवत पुराण और व्यास पूजा कर कथा का शुभ आरंभ ज्योति प्रज्वलन कर कराया कथा करते हुए कथा व्यास प्रेम सागर पथिक ने कहा कि भागवत भगवान से मिलने का सशक्त माध्यम है कथा सुनने मात्र से इंसान के जीवन मैं आने वाले कठिनाइयों से छुटकारा मिल जाता है इस अवसर पर दिनेश कुमार ममता राणा सोनिया शर्मा सविता राणा मोहित राणा शालू आशीष कुमार अखिल कुमार किरण मेहता वा अन्य लोग उपस्थित थे

अंबाला छावनी के साईं हॉस्पिटल के गुरजंट नामक स्टाफ की बाइक किसी से टकरा गई इसके बाद मौके पर स्टाफ ने माफी मांगते हुए कहा की जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करवा देंगे लेकिन उसके बाद साईं हॉस्पिटल के स्टाफ की बदमाशी देखने को मिली मामला इतना बढ़ गया की डायल 112 के साथ-साथ भारी पुलिसबल पर मौके पर पहुंचा और स्थिति पर काबू पाया । पीड़ित रनदेश ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह अंबाला में सरगोधा हलवाई चौक के पास रोंग साइड से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी इसके बाद उसने माफी भी मांगी और नुकसान भरपाई करने की बात कही लेकिन जब वह उससे मिलने साईं हॉस्पिटल पहुंचा तो गुरजंट ने अपने कई साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत करवाया फिलहाल पुलिस को शिकायत दे दी गई है।

वहीं पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रनदेस नामक युवक ने शिकायत दी थी कि सुबह सरगोधा हलवाई चौक पर दो बाइक टकराई थी जिसमें किसी को चोट तो नहीं आई । साईं हॉस्पिटल पर यह पहुंचे थे बातचीत करने के लिए जिनकी आपस में बहस हुई है फिलहाल शिकायत मिली है जिसके अनुसार जांच की जा रही है जो भी कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी।

अंबाला। श्री राम लला के प्रथम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में छावनी के लाल कुर्ती बाजार स्थित श्री सनातन धर्म शिव मंदिर में भजन-कीर्तन और हवन का आयोजन करवाया गया

यह कार्यक्रम श्री हनुमान भक्त मंडल की और से 11 जनवरी को मंदिर परिसर में करवाया गया। श्री हनुमान भक्त मंडल के चेयरमैन और पूर्व पार्षद नवीन यादव ने बताया कि मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान आज 11 जनवरी को सुबह 11 बजे मंदिर परिसर में पूरे विधि विधान के साथ हवन करवाया  गया।

इसके  बाद 12 बजे हवन में पूर्ण आहुति डाली गयी। दोपहर को श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले साल अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस अवसर पर श्री हनुमान भक्त मंडल के प्रधान संदीप गर्ग, महासचिव महेंद्र, खजांची दयाकिशन, उपप्रधान राजिंद्र, सचिव विरेंद्र, चिरंजी, ओमप्रकाश, पंडित देव आदि उपस्थित रहे।

श्री विज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति बैठक में नन्हें स्कूली छात्र की वाहन की चपेट में आकर मृत्यु के मामले में सही व समय पर कार्यवाही न करने के लिए संबंधित जांच अधिकारी एएसआई सुखदेव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए

श्री विज ने एक अन्य मामले में ग्राम सचिव को चार्जशीट के निर्देश दिए गए हैं

ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर एक एसआईटी बनाई गई है, जो पिछले एक साल में बदले गए खंभे व ट्रांसफार्मरों की जांच करेगी- विज

‘‘हम (ऊर्जा विभाग) स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे हैं जिसमें प्रीपेड और पोस्टपेड की सुविधा भी होगी’’- विज

‘‘हम (परिवहन विभाग) 750 बसें खरीदने जा रहे हैं, यात्रियों को पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा टूरिज्म या रेलवे कारपोरेशन से किया जाएगा करार’’- विज

‘‘मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं मुझे एक भी डिपार्टमेंट ना दिया जाए तो भी मैं काम कर लूंगा’’- विज

‘‘किसानों के धरने को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार की नियत पर शक होता है, कहीं यह किसी अनहोनी होने का इंतजार तो नहीं कर रहे’’- विज

विज का आप पार्टी से सवाल- क्या आज यूपी और बिहार के लोग आम आदमी पार्टी के लिए बिकाऊ लोग बन गए

चंडीगढ़, 10 जनवरी –  हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को बुलेट ट्रेन युग में लेकर जाना चाहते हैं लेकिन कुछ विभाग आज भी बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रहे हैं इसलिए मैंने सभी अधिकारियों को सख्ती से कहा है कि अपने काम में तेजी लाएं और लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत करें। इसी कडी में श्री विज के द्वारा आज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति बैठक में नन्हें स्कूली छात्र की वाहन की चपेट में आकर मृत्सु के मामले में सही व समय पर कार्यवाही न करने के लिए संबंधित जांच अधिकारी एएसआई सुखदेव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार,  एक अन्य मामले में ग्राम सचिव को चार्जशीट के निर्देश दिए गए हैं’’।

श्री विज आज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

कैथल में आज एक पुलिस कर्मचारी को सस्पेंड करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘इतने लंबे समय से इस पुलिस कर्मचारी द्वारा जो कार्रवाई की जानी चाहिए थी उसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, जो गंभीरता दिखानी चाहिए थी, उसमें गंभीरता नहीं दिखाई गई, जबकि इस मामले में एक छोटे नन्हें बच्चे की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि नियम है कि बस में परिचालक होना चाहिए जो बच्चे को उसके अभिभावकों के पास छोड़कर आएगा लेकिन इस मामले में बच्चे को सड़क पर छोड़ दिया गया और उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही है तथा आज भी कह रहे हैं कि हमने स्कूल को लिखा है कि हमें नियम बताया जाए। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी नियम के बारे में बता रहे हैं कि स्कूल का दायित्व है कि वह अभिभावकों तक बच्चों को छोड़कर आए। उन्होंने बताया कि बस में परिचालक की भी नियुक्ति नहीं की हुई है इस मामले में जो भी कार्रवाई होगी, वह भविष्य में की जाएगी’’।

ड्रेन में गंदा पानी डालने को लेकर 30 लाख रुपए जुर्माने की शिकायत को अगली बैठक में रखा जाएगा- विज

ड्रेन में गंदा पानी डालने को लेकर 30 लाख रुपए जुर्माना न भरने के संबंध में ग्रीवेंस को न रखने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘इस शिकायत को मैनें अगली बैठक में कार्रवाई सहित रखने के आदेश दे दिए हैं और उसमें रिपोर्ट सबमिट की जाएगी’’।

ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर एक एसआईटी बनाई गई है, जो पिछले एक साल में बदले गए खंभे व ट्रांसफार्मरों की जांच करेगी- विज

कैथल में ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर एक एसआईटी बनाई गई है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘इस संबंध में एक आरोप लगाया गया था कि डिपार्टमेंट प्राइवेट में पैसे की मांग कर रहा है और काम करने के लिए तैयार है, मैंने इसको गंभीरता से लेते हुए पिछले एक साल में जितने ट्रांसफार्मर या खंभे बदले गए हैं उसकी जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं और इस संबंध में एक एसआईटी बनाई जाएगी, कि वास्तव में क्या खंभे या ट्रांसफार्मर बदलने के उचित राशि ली गई हैं या राशि जमा कराई गई हैं या नहीं कराई गई हैं’’।

‘‘हम (ऊर्जा विभाग) स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे हैं जिसमें प्रीपेड और पोस्टपेड की सुविधा भी होगी’’- विज

बिजली मीटर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हम (ऊर्जा विभाग) स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे हैं जिसमें दोनों तरह की सुविधा होगी जैसे कि प्रीपेड और पोस्टपेड की सुविधा भी होगी और इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है और जब यह स्मार्ट मीटर लग जाएंगे तो लोगों को बहुत फायदा होगा’’।

‘‘हम (परिवहन विभाग) 750 बसें खरीदने जा रहे हैं, यात्रियों को पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा टूरिज्म या रेलवे कारपोरेशन से किया जाएगा करार’’- विज

परिवहन विभाग में बदलाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हम (परिवहन विभाग) 750 बसें खरीदने जा रहे हैं। इसके अलावा, सभी बस अड्डों पर लोगों को स्वच्छ व पोस्टिक भोजन मिले, इसके लिए मैंने विभाग को कहा है कि वह हरियाणा टूरिज्म से बात करके देखें कि हरियाणा टूरिज्म हमारे सभी बस अड्डों पर भोजन दे सकते हो ताकि लोगों को अच्छा भोजन मिल सके क्योंकि हम इतनी बड़ी और लंबी दूरी की बसों को संचालित करते हैं और लोगों को जाना होता है तो हम चाहते हैं कि लोगों को अच्छा भोजन मिले और पौष्टिक भोजन मिले। इसके साथ-साथ चालकों के लिए भी स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मिले क्योंकि वह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा टूरिज्म के साथ परिवहन विभाग का इस दिशा में कोई करार नहीं हो सका तो रेलवे सारे देश के अंदर यात्रियों को खाना परोसती है और रेलवे से जाकर बात की जाएगी। उसी तर्ज के ऊपर हरियाणा में भी ऐसी ही कोई प्रणाली शुरू की जाएगी ताकि लोगों को किफायती और शुद्ध भोजन मिल सके’’।

‘‘मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं मुझे एक भी डिपार्टमेंट ना दिया जाए तो भी मैं काम कर लूंगा’’- विज

गृह मंत्रालय ना मिलने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं मुझे एक भी डिपार्टमेंट ना दिया जाए तो भी मैं काम कर लूंगा, मैं वर्कर हूं और सात बार का मैं विधायक रहा हूं, साल 1990 से विधायक बनता आ रहा हूं, मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं तथा जो मेरी ड्यूटी लगती है उसका मैं निर्वहन करता हूं’’।

‘‘किसानों के धरने को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार की नियत पर शक होता है, कहीं यह किसी अनहोनी होने का इंतजार तो नहीं कर रहे’’- विज

गत दिवस एक किसान द्वारा आत्महत्या करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘किसानों का धरना पंजाब की धरती पर चल रहा है और किसान पंजाब की धरती पर बैठे हुए हैं। पंजाब में श्रीमान केजरीवाल जी की पार्टी की सरकार है, और ना उनके मुख्यमंत्री भगवान मान जी ने और ना उनके किसी मंत्री ने किसानों का हाल जाना, जबकि वहां पर किसान नेता डल्लेवाल जी आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं’’। उन्होंने कहा कि ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी आदेश दिए हैं, वह (आप पार्टी) उनकी भी पालना नहीं कर रहे हैं और इस सबको देखकर आम आदमी पार्टी सरकार की नियत का पता चलता है, शक होता है, कहीं यह किसी अनहोनी होने का इंतजार तो नहीं कर रहे ताकि अनहोनी हो और ये अपनी राजनीति का खेल खेल सके’’। उन्होंने पत्रकारों के पूछने पर पुनः दोहराया कि ‘‘किसान पंजाब की धरती पर बैठे हैं और पंजाब सरकार को उनसे (किसानों से) बातचीत करके इस मसले को हल करना चाहिए’’।

विज का आप पार्टी से सवाल- क्या आज यूपी और बिहार के लोग आम आदमी पार्टी के लिए बिकाऊ लोग बन गए

दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ‘‘आम आदमी पार्टी के मुरझाए हुए, लटके हुए चेहरे नजर आ रहे हैं, उससे अच्छी प्रकार से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी अपनी हार को मान चुकी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कल आम आदमी पार्टी के आदरणीय केजरीवाल जी ने और उनके नेताओं ने जो बयान दिया है कि यूपी और बिहार से लोगों को लाकर यहां वोट बनाए जा रहे हैं। इस पर, श्री विज ने सवाल खडा करते हुए कहा कि क्या यूपी या बिहार के लोग बिकाऊ है। उन्होंने बताया कि वह यूपी, जिसने रामचंद्र दिए,  कृष्ण जी दिए और जिन्होंने सारी दुनिया में जाकर उपदेश दिए। इसी प्रकार,  वह बिहार जहां से बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ और सारे विश्व में जिन्होंने ज्ञान फैलाया। क्या आज यूपी और बिहार के लोग आम आदमी पार्टी के लिए बिकाऊ लोग बन गए, क्या उनको कोई भी उठा कर ले जा सकता है, क्या उनकी वोटें बनाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि ये सब आम आदमी पार्टी की बौखलाहट है क्योंकि वह अपना चुनाव हार चुके है’’।

सात दिवसीय कार्यक्रम को विश्व हिन्दी दिवस मनाकर किया समापन

कार्यशाला में हिन्दी दिवस पर कविताओं का हुआ वाचन

हम सोचते हैं और जो भी हमारे अनुभव हैं उन्हें कलमबद्ध करना, हमें तनाव व अवसाद से मुक्ति दिलाता है: डॉ. अनुपमा आर्य

आर्य गर्ल्ज कॉलेज, अम्बाला छावनी के आई.क्यू.ए.सी. सैल द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम के सातवें दिन विश्व हिन्दी दिवस को मनाते हुए समापन किया गया जिसका उद्देश्य तनाव को दूर कर जीवन को सरलता से जीना रहा। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा आर्य ने इस उपलक्ष्य में पर कहा कि आज ‘‘हम तन-मन से करते हैं वंदन अपनी माँ बोली हिन्दी भाषा का’’। जो हम सोचते हैं और जो भी हमारे अनुभव हैं उन्हें कलमबद्ध करना, हमें तनाव व अवसाद से मुक्ति दिलाता है। हिन्दी भाषा हमारे भावों की अभिव्यक्ति है। प्राचार्या महोदया ने स्वयं रचित रचनाओं का वाचन कर वातावरण को भाव-विभोर कर दिया। उनके द्वारा ‘‘छटपटाहट’’, ‘‘जिन्दगी की गति’’ व ‘‘मां’’ कविताओं का सुंदर वाचन किया गया। प्राचार्या महोदया ने अपनी स्वयं रचित रचनाओं में से कुछ पंक्तियां दोहराई –
‘‘किसी के चले जाने से दुनियां नहीं रूकती, रूक जाता है तुम्हारा उत्साह, मर जाता है तुम्हारा जोश’’, ‘‘क्या तु दुर्गा थी माँ, जो दो हाथों से दस का काम करती थी, ठंड से तेरी बाजू नहीं दुखती थी’’। इसी तरह प्राचार्या महोदया ने प्रवासी बसे बच्चों को संबोधित करते हुए कहा ‘‘रंगीनियों में भी वो नूर नहीं…., तुम जाओ, तुम जाओ, दूर आसमानों में उड़ो, पंख फैलाओ, चांद सितारों की तरह चमको…।
इस अवसर पर प्राध्यापिका वर्ग ने भी स्वयं रचित रचनाओं का पाठन कर हिन्दी भाषा से जुड़े महत्व को इंगित किया। श्रीमती कमलेश गोयल ने ‘‘वो बचपन की मस्ती, वो दोस्तों की बस्ती’’ कविता का पठन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. सुमन बाला ने अपने भावों को कागज पर उतारने का महत्व बताते हुए कहा कि अंतर्मन में चलने वाले भावों को कागज पर उतारना मन को हल्का करता है तथा तनाव मुक्त करता है। हिन्दी विभाग से प्रो. ममता भटनागर ने विश्व हिन्दी दिवस पर हिन्दी के प्रति प्रेम को दर्शाती कविता ‘‘हमारी शान है हिन्दी भाषा, हमारा मान है हिन्दी भाषा’’ प्रस्तुत की। पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. प्रिया शर्मा ने तनाव को दूर करने वाले दोहों का सुंदर वाचन किया। कार्यक्रम में स्वयं रचित हिन्दी भाषा के महत्व व गौरव को दर्शाती हुए कविताओं का वाचन किया। कार्यशाला के सातों दिनों में सकारात्मक सोच पर जीवन पर प्रभाव, ध्यान, एरोबिक्स और जुम्बा, योग, तनाव मुक्त जीवन में पुस्तकों का योगदान, सफलता की कहानियां तथा लेखन द्वारा तनाव प्रबंधन तथा विश्व हिन्दी दिवस परिचर्चा का विषय रहे। कार्यक्रम में प्रो. रंजू त्रेहन, श्रीमती कमलेश गोयल, डॉ. सुमन, डॉ. अमनदीप, डॉ. शचि शुक्ला, डॉ. अनु वर्मा, डॉ. पंकज, डॉ. प्रिया शर्मा तथा प्रो. ममता भटनागर सम्मिलित रहे।

अम्बाला 10 जनवरी 2025: शुक्रवार को यूनिट अंबाला कैंट संबंधित एच एस ई बी वर्कर यूनियन  द्वारा दिया जा रहा धरना प्रदर्शन चौथे दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वर्क सस्पैंड करके जारी रहा। यह विरोध प्रदर्शन कैंट यूनिट के अंतर्गत सभी 6 सब डिविजन ऑफिस में चल रहा है।आज का धरना  प्रदर्शन  नंबर 1 में यूनिट में उप प्रधान मुकेश कुमार,नंबर 2 में उप प्रधान रोशन लाल, बब्याल मे सह सचिव मुकेश शर्मा, इंडस्ट्री एरिया में सह सचिव मेहर दास, बराड़ा में सह सचिव गोविंद ,केसरी में सह सचिव सोनी की अध्यक्षता में दिया गया।आज यूनिट अंबाला कैंट की एक अहम मीटिंग सब डिविजन नंबर एक में रखी गई है जिसमें कैंट के अंतर्गत सभी सब यूनिटों के प्रधान सचिव और यूनिट कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।इस धरना प्रदर्शन की आगामी रूपरेखा की रणनीति बनाने के लिए यह मीटिंग रखी गई है क्योंकि आज शुक्रवार को वर्तमान आंदोलन का दूसरा चरण समाप्त हो गया है।अभी दो तीन दिन का अवकाश है और फिर अगले हफ्ते   से विरोध प्रदर्शन को और तेज करने के लिए सर्कल सचिव से सहमति के लिए कहा गया।


                    आज भी धरना प्रदर्शन में विशेष रूप से पूर्व सर्कल सचिव रवि चौधरी जी कर्मचारियों के बीच में आए।उन्होंने अपने वक्तव्य में कार्यकारी अभियंता कैंट की बदली के लिए यूनियन द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन का समर्थन किया। उन्होंने कहा एक्स ई एन कैंट की कार्यशैली सिर्फ कर्मचारियों के प्रति नकारात्मक नहीं है बल्कि आम जनता और समाज के मौजीज लोगों से भी अधिकारी का व्यवहार ठीक नहीं है।
                        यूनिट प्रधान सतबीर देसवाल ने अपने वक्तव्य में बताया कि सभी सब डिविजन में लगातार पूरे हफ्ते धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी दौरान सभी सब यूनिटों के कर्मचारियों से एच एस ई बी वर्कर यूनियन के लेटर पैड पर एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर लिए गए है ताकि कार्यकारी अभियंता  के कर्मचारी विरोधी फैसलों का विरोध किया जा सके।
               **सामूहिक शपथ पत्र
      अंबाला कैंट यूनिट के अंतर्गत 9 अगस्त 2024 को हुए विरोध प्रदर्शन की बाद कार्यकारी अभियंता अंबाला कैंट द्वारा कर्मचारियों का मानसिक शोषण ,उन्हें नाजायज तंग करना,शोकॉस,चार्जशीट करना और अनेकों तरीकों के पत्राचार किए गए और भय का माहौल बनाया गया है।लोकतांत्रिक,शांतिपूर्वक हो रहे हमारे विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए हमारे सभी यूनियन पदाधिकारियों पर झूठे आरोप लगाए जा रहे और झूठी पुलिस शिकायत की जा रही है। इस अधिकारी को तुरंत प्रभाव से यहां से बदला जाए या हम सभी कर्मचारियों की बदली कर दी जाए

अम्बाला 10 जनवरी 2025: अम्बाला छावनी में सदर नगर परिषद ने शुक्रवार को सुबह अम्बाला छावनी बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर के नीचे करवाई करते हुए एविड अतिक्रमण हटवाया जिस में  यह पर लगी रेहड़ियां हटवाई गई।यहां पर नगर परिषद ने jcb के साथ अतिक्रमण हटवाया
इस करवाई के बाद सदर नगर परिषद सेक्रेटरी राजेश कुमार ने बताया कि बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर के आस पास व नीचे कई रेहड़ियां स्थाई रूप से लगी हुई थी जिन्ह बार इन्हें हटाने के आदेश दिए गए लेकिन आदेशों को नजरअंदाज करने पर आज करवाई की गई है ढूंढ के दिनों में यहां कोई कोई बड़ा हादसा हो सकता था इस लिए करवाई की गई है

किसान नेता डालेवाल के आदेशों के बाद आज अंबाला के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने सरकार की शव यात्रा निकालते हुए सरकार का पुतला फूंका है। इस दौरान किसानों ने अगली रणनीति बताते हुए कहा कि अब 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर मार्च निकलकर रोष प्रकट करेंगे। 

वीओ: किसान आंदोलन 0.2 को चलते हुए काफी लंबा समय हो गया है, वही किसान नेता डालेवाल को आमरण अनशन पर बैठे हुए लगभग 46 दिन हो गए है। सरकार तक अपनी बात पहुंचने के लिए किसान नेता डालेवाल ने आज सभी जगह पर सरकार का पुतला फूंकने के आदेश दिए थे इसी कड़ी के चलते अंबाला के विभिन्न गांव में किसानों ने आज सरकार की शव यात्रा निकालते हुए सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और पुतला फूंका। इस बारे में जानकारी देते हुए किसानों ने कहा कि आज हर जगह सरकार का पुतला फूंका गया है किसान अपनी मांगो को लेकर काफी समय से बॉर्डर पर डटे हुए है लेकिन सरकार उन्हें अनदेखा कर रही है। इसके साथ ही किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है। 

हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 46 दिन से आमरण अनशन पर बैठे

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके साथ ही कोर्ट में शंभू बॉर्डर खोलने के खिलाफ दायर याचिका पर भी सुनवाई करेगा। 6 जनवरी की सुनवाई में पंजाब सरकार ने डल्लेवाल के बातचीत के लिए राजी होने की बात कही थी। जिसके बाद कोर्ट की कमेटी उनसे मिल चुकी है।

इससे पहले डल्लेवाल ने एक वीडियो संदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमारी मांगें मानें तो मैं अनशन छोड़ दूंगा। हमारा अनशन करना कोई कारोबार तो नहीं है। न ही हमारी शौक है।

वहीं, गुरुवार को पंजाब के मोगा में महापंचायत के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आंदोलन को समर्थन दिया था। इसको लेकर आज किसान नेताओं की 6 सदस्यीय कमेटी 101 किसानों के साथ खनौरी बॉर्डर पर आएगी। यहां SKM की ओर से आंदोलन चला रहे नेताओं सरवण पंधेर और डल्लेवाल से समर्थन पर सहमति ली जाएगी।

इसी बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए डल्लेवाल का अनशन खत्म कराने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि PM मोदी अहंकार छोड़कर किसानों की सुन लें।

इसके अलावा, SKM पूरे देश में आज केंद्र सरकार के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले फूंक रही है। बता दें कि किसान फसलों पर MSP की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पिछले 11 महीने से आंदोलन कर रहे हैं।
डल्लेवाल ने वीडियो संदेश की 3 अहम बातें..

1. BJP ने अकाल तख्त से मेरा अनशन तुड़वाने की मांग की

डल्लेवाल ने कहा- दोस्तों आज जब हमें यहां पर यह सूचना मिली थी कि पंजाब भाजपा की इकाई की तरफ से अकाल तख्त साहिब अपील की गई है कि डल्लेवाल का अनशन तुड़वाया जाए। उसे जत्थेदारों व पंज प्यारों के माध्यम से हुक्म दिया जाए कि वह अनशन छोड़े। मैं अकाल तख्त साहिब व सभी तख्तों व पंज प्यारों का
सत्कार करता हूं।

https://youtu.be/H5jFoqkN–U?si=mep6HuUq2ml2HzxC

2. BJP वालों को अकाल तख्त नहीं मोदी जी के पास जाना चाहिए

डल्लेवाल ने आगे कहा- सवाल ये है कि पंजाब भाजपा इकाई के जो लोग हैं। पंजाब के लोग हैं, पंजाब के निवासी हैं। और यह जो हम लड़ाई लड़ रहे हैं। यह जो हम मांग उठा रहे हैं। वह पूरे पंजाब के लिए हैं। तो आप को जाना है तो मोदी जी के पास जाइए। आपको उपराष्ट्रपति के पास जाना चाहिए। वह बड़ा साफ किसानों के बारे में बोले हैं। एग्रीकल्चर मिनिस्टर व अमित शाह के पास जाना चाहिए। लेकिन आप श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के पास जा रहे हैं। इसका मतलब क्या निकलता है। आपके अंदर क्या है।

3. BJP की पंजाब इकाई मोदी जी से बात करे मैं आपको फिर से हाथ जोड़ता हूं कि अकाल तख्त साहिब की तरफ जाने की बजाय आप कृपया मोदी जी से कहें कि वह हमारी मांगे मानें। तो हम अनशन छोड़ देंगे। हमारा अनशन करना कोई कारोबार तो नहीं है। न ही हमारी शौक है। धन्यवाद। मैं पंजाब की भाजपा इकाई को विनती करता हूं कि वह मोदी जी से बात करें।

हरियाणा के ऊर्जा व परिवहन मंत्री श्री अनिल विज जी के नेतृत्व में अम्बाला छावनी में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। इसी कड़ी में भाजपा नेता श्री कपिल विज जी के मार्गदर्शन में आज वार्ड नम्बर 22, सुंदर नगर मे लगभग 09 लाख की लागत से नई सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। भाजपा सदर मंडल उपाध्यक्ष श्री प्रमोद लक्की जी के नेतृत्व में भाजपा वार्ड प्रधान श्री जंग बहादुर पाल जी व बुथ प्रधान श्री कपूर सिंह जी ने नारियल फोड़कर इस सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अवतार सिंह, राजिंदर सिंह, बंटी, ज्ञान ठाकुर, रवि वर्मा, कृष्णपाल, अतुल, सुरिंदर कौर, सरिता, रोहिणी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अम्बाला छावनी 9 जनवरी 25: अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से सफाई कर्मचारी दो दिन की भूख हड़ताल पर बैठ गए ! नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के उप प्रधान सेवा राम ने सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाए ! इस मौके पर प्रदेश भर में नगर निगम में 21 कर्मचारी , नगर परिषद में 11 कर्मचारी और नगर पालिका में 5 कर्मचारी दो दिन की भूख हड़ताल पर बैठ गए ! इस मौक पर सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की ! 

पूरे प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी आज से दो दिन की भूख हड़ताल पर बैठ गए है ! ज्यादा जानकारी देते हुए नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के उप प्रधान सेवा राम बोहत ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में नगर निगम में 21 कर्मचारी , नगर परिषद में 11 कर्मचारी और नगर पालिका में 5 कर्मचारी दो दिन की भूख हड़ताल पर बैठने का आवाहन किया गया है ! उन्होंने सरकार पर 29 अक्टूबर , 7 अगस्त को हुए समझौते को लागू न करने का आरोप लगाया ! वहीं उन्होंने सरकार द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का पत्र जारी किया गया था जो लागू नहीं किया गया जिसके चलते प्रदेश भर के कर्मचारियों में भारी रोष है ! उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी कि सरकार ने जो भी संगठन के साथ समझौते हुए है उनको लागू करे नहीं तो पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारी दोबारा से आंदोलन लड़ने की कगार पर होगा जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी !

9 जनवरी 2025 दिन वीरवार को यूनिट अंबाला कैंट संबंधित एच एस ई बी वर्कर यूनियन  द्वारा दिया जा रहा धरना प्रदर्शन तीसरे  दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वर्क सस्पैंड करके जारी रहा। यह विरोध प्रदर्शन कैंट यूनिट के अंतर्गत सभी 6 सब डिविजन ऑफिस में चल रहा है।आज का धरना  प्रदर्शन  नंबर 1 में सब यूनिट उप प्रधान विनोद कुमार, ,नंबर 2 में उप सचिव रोशन लाल, बब्याल में उप प्रधान सतीश कुमार,इंडस्ट्री एरिया में उप प्रधान विक्रम , बराड़ा में उप प्रधान सुशील सिंगला,केसरी में सचिव संदीप सिंह की अध्यक्षता में दिया गया।आज सब डिविजन नंबर 1 में यूनिट प्रधान सतबीर देसवाल विशेष रूप से मौजूद रहे।अपने अभिभाषण में उन्होंने बताया पूरे दिन वर्क सस्पेंड का आज तीसरा दिन हो गया है लेकिन अभी तक निगम के उच्च अधिकारियों द्वारा समस्या के हल के लिए बातचीत के लिए यूनियन को नहीं बुलाया गया है।अलबत्ता पत्राचार के माध्यम से लगभग हर सब डिविजन में एरिया इंचार्ज जे ई ,सब यूनिट प्रधान को कागजी कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है।इससे यही प्रतीत होता है कि निगम के उच्च अधिकारी धरना प्रदर्शन की वजह से कंज्यूमर को हो रही परेशानी और अंबाला के कर्मचारियों की मांग के प्रति  गंभीर नहीं है,कारवाई का डर दिखा कर विरोध प्रदर्शन को खत्म करवाने की कोशिश की जा रही है। हम एच एस ई बी वर्कर यूनियन के सच्चे सिपाही है और कर्मचारियों पर की गई किसी भी अनुचित कारवाई का विरोध करते है। कार्यकारी अभियंता अंबाला कैंट का कर्मचारियों से बर्ताव दुर्भावना पूर्ण है और कर्मचारियों ने अधिकारी की कार्यप्रणाली से बहुत रोष है।हमारी  एक ही मांग है अंबाला कैंट की सभी सब डिविजन के लगभग 600 कर्मचारी कार्यकारी अभियंता अंबाला कैंट के अधीन काम नहीं कर सकते अगर निगम कार्यकारी अभियंता अंबाला कैंट की बदली करने में असमर्थ है तो हम सभी कर्मचारियों को दूसरी डिविजन या सर्कल में बदल दिया जाए।
                     आज के धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से अंबाला के पूर्व सर्कल सचिव रवि चौधरी,धुलकोट के सर्कल सचिव राकेश कुमार जे ई,केंद्रीय परिषद में ज़ोनल ऑर्गेनाइजर विकास मंगल जी नंबर 1 सब डिविजन में विरोध प्रदर्शन में आए और समर्थन दिया।अपने वक्तव्य में पूर्व सर्कल सचिव रवि चौधरी ने कर्मचारियों की हौसला अफजाई की और सभी को एक रहने को कहा।साथ ही उन्होंने कार्यकारी अभियंता की कर्मचारी विरोधी कार्यशैली की निंदा की और कर्मचारियों को विश्वास दिलाया जल्द ही निरंकुश अधिकारी की बदली करवाने के लिए वो भी प्रयास करेंगे।

उत्तर भारत में पढ़ रही कड़ाके की ठंड और धुंध का असर अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिल रहा है आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर     धुंध के कारण अनेक रेलगाड़ियां देरी से पहुंची जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर
जम्मू तवी से कोलकाता जाने वाली जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, अमृतसर से विशाखापट्टनम जाने वाली अमृतसर विशाखापट्टनम एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट,अमृतसर से नांदेड जाने वाली एक्सप्रेस 21 घंटे,कोरवा से अमृतसर जाने वाली 6 घंटे, जम्मू तवी से गुवाहाटी जाने वाली लोहित एक्सप्रेस 3 घंटे, अजमेर से जम्मू जाने वाली पूजा एक्सप्रेस 9 घंटे, जम्मू से अजमेर जाने वाली एक्सप्रेस 9 घंटे 30 मिनट, प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस 7 घंटे  देरी से चल रहा है

501 वर्ष  की  कड़ी  तपस्या  के  बाद  इस  वर्ष  भी  11जनवरी 25 द्वादशी  के  दिन  मनाया  जाएगा  श्री  राम  दीवाली  उत्सव  पिछले  वर्ष 22 जनवरी  के  दिन पूरे देश मे मनाया गया जहां हर शहर गांव मोहल्ले में इसे राम दीवाली की तरह मनाया गया इस वर्ष भी वातावर्ण  राम  मय  हो रहा है  इस  वर्ष  भी  11 जनवरी  के  दिन  हर  तरफ  श्री  राम  लला  के  जयकारे लगेंगे  हर  घर  दीप  जलेगा  रोशनी  होगी  हर  घर  मकान  दुकान  पर  श्री  राम  ध्वजा लहरेगा  ।

कही  रामायण  पाठ  कही  राम  यात्रा  कही और कही  राम भजन  धुन  के  गीत  भजन  का  व कही  भंडारा  लगाया  जायेगा  सभी  सनातनियो ने  इस  वर्ष  भी  इस  वर्षगांठ  को  हर्षो  के  साथ मनाने के लिए एकत्रित होंगे इसके लिए बाजार भी पूरी तरह से तैयार है । बाजार में राम जी के ध्वज वस्त्र व हनुमान जी के वस्त्र व गदा बाजार में उपलब्ध है इस पर्व को लेकर अम्बल छावनी के राम भक्त सर्वेश शर्मा ने विशेष सेवा व वस्त्र व ध्वज उपलब्ध करवा रहे है। उन्होंने बताया कि हमारे पास छोटे से बड़े ध्वज व वस्त्र मिल जाएंगे हनुमान जी की पोशाक व गदा छोटी से बड़ी हर  साइज में मिलेगी
इस अवसर पर वस्त्र व श्रृंगार का सामान लेने आये राम भक्तों से भी बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने राम जी के अयोध्या लौटने का समय नही देखा लेकिन राम जी के 500 साल के बाद मंदिर में लौटने का मनमोहक नज़र देखा है वो भी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के कारण व इस मंदिर के निर्माण के लिए हिंदुओं की कुर्बानियां व उत्तर प्रदेश में योगी जी का कुशल प्रशाशन सभी बधाई के पात्र है।

सनातन धर्म कॉलेज ने शिक्षा के प्रति उदारता और प्रतिबद्धता के एक संकेत में, स्वर्गीय श्रीमती अर्चना गुप्ता मेमोरियल छात्रवृत्ति के तहत 103 योग्य छात्रों को चार लाख पचास हजार के चेक वितरित किए। यह कार्यक्रम आज सनातन धर्म कॉलेज में आयोजित किया गया था।

प्रिंसिपल डॉ राजिंदर सिंह ने बताया छात्रवृत्ति न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती है, बल्कि छात्रों को अपने शैक्षणिक सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित भी करती है। छात्रवृत्ति का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों का समर्थन करना है। उन्होंने आगे कहा मैं प्राप्तकर्ताओं को हृदय से बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

वाइस प्रिंसिपल डॉ अलका शर्मा ने बताया स्वर्गीय श्रीमती अर्चना मेमोरियल स्कॉलरशिप ट्रस्ट इस छात्रवृत्ति के माध्यम से शिक्षा को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है और छात्रों को सशक्त बना रहा है। ट्रस्ट का मानना है कि शिक्षा व्यक्तिगत क्षमता को उजागर करने और सामाजिक विकास में योगदान देने की कुंजी है।

सनातन धर्म कॉलेज में स्वर्गीय श्रीमती अर्चना गुप्ता मेमोरियल छात्रवृत्ति के तहत 103 योग्य छात्रों को चार लाख पचास हजार के चेक वितरित

कार्यक्रम में डॉ. रेनू शर्मा और प्रोफ. अमनदीप कौर का विशेष योगदान रहा और बताया की चयनित छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रयासों का समर्थन करने के लिए चेक प्रदान किए गए। हम प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते है और उनके शैक्षणिक प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना करते है।

जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया सनातन धर्म कॉलेज की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और छात्रों को उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। सनातन धर्म कॉलेज के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा सनातन धर्म कॉलेज अंबाला छावनी में स्थित एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है जो उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कॉलेज का उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक और व्यक्तिगत रूप से विकसित करना है ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें और समाज में एक सकारात्मक योगदान कर सकें।

8 जनवरी 2025 दिन बुधवार को यूनिट अंबाला कैंट संबंधित एच एस ई बी वर्कर यूनियन द्वारा दिया जा रहा धरना प्रदर्शन दूसरे दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वर्क सस्पैंड करके जारी रहा। यह विरोध प्रदर्शन कैंट यूनिट के अंतर्गत सभी 6 सब डिविजन ऑफिस में चल रहा है।आज का धरना प्रदर्शन नंबर 1 में सब यूनिट सचिव राज कुमार ,नंबर 2 में सचिव गुरमीत सिंह, बब्याल में सचिव सुखविंदर सिंह,इंडस्ट्री एरिया में सचिव सुभाष चंद, बर्रारा में सचिव रण सिंह,केसरी में सचिव संदीप सिंह की अध्यक्षता में दिया गया।सभी सब डिविजन में अपने अध्यक्षीय भाषण में सचिवों ने बताया कल की तरह आज भी धरना प्रदर्शन 9 से 5 बजे तक चला।अपने साथी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा आप लोगों ने कल की तरह 5 बजे के बाद दिन की सारी पेंडिंग कंप्लेंट करनी है कल भी सारा काम करने के बाद सभी कर्मचारी अपने घर गए थे। यूनियन का मकसद किसी कंज्यूमर को परेशान करना नहीं है लेकिन कर्मचारियों के अधिकारों का हनन करने वाले अधिकारियों का विरोध करना यूनियन का संवैधानिक अधिकार है।कार्यकारी अभियंता अंबाला कैंट की कार्यप्रणाली कर्मचारी विरोधी है और उसी कड़ी में उन्होंने दिव्यांग कर्मचारी विक्रम को निगम से बर्खास्त करने का तानाशाही आदेश पारित किया जिसके विरोध में यूनियन डट के खड़ी है और विक्रम भाई को नौकरी और मान सम्मान के साथ केसरी सब डिविजन में ड्यूटी ज्वाइन करवाएगी।


आज के धरना प्रदर्शन में अंबाला शहर यूनिट और सब यूनिटों ने भी नंबर 1 सब डिविजन में आकर धरना प्रदर्शन का समर्थन किया। सर्कल अंबाला से टी एस पंचकुला सर्कल सचिव अजय सैनी,शहर यूनिट प्रधान सुदेश कुमार, यूनिट सचिव रविंद्र सिंह,यूनिट में हरदीप जे ई ऑर्गेनाइजर,युगल किशोर ऑडिटर,जसविंदर सिंह सब यूनिट प्रधान एच वी पी अन,मॉडल टाऊन प्रधान जय सिंह,सचिव परमजीत सिंह,मनीष कुमार सह सचिव,विजय कुमार कैशियर,सतीश कुमार संयोजक,वेस्ट सब डिविजन से परविंदर सिंह,अमित कुमार,ईस्ट सब डिविजन से सचिव दलबीर सिंह,कुलदीप सिंह,चोरमस्तपुर सब डिविजन से प्रधान संदीप सचिव गुरमेल सिंह कर्मचारी पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कर्मचारी विरोधी फैसले लेने वाले कार्यकारी अभियंता की तुरंत प्रभाव से बदली की जाए।सर्कल सचिव टी एस पंचकुला अजय सैनी ने अपने अभिभाषण में में बताया जब निगम के उच्च अधिकारियों ने दो महीने पहले एस ई अंबाला के चैंबर में यूनियन पदाधिकारियों को आश्वासन दिया था कार्यकारी अभियंता अब दोबारा किसी कर्मचारी के खिलाफ दुर्भावना से कोई कागजी कारवाई नहीं करेगा फिर भी कार्यकारी अभियंता कैंट द्वारा जानबूझकर विक्रम की सेवाएं बर्खास्त की गई ताकि यूनियन को विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़े और कैंट की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का काम किया है।अधिकारी द्वारा लिया गया फैसला दुर्भावना से लिया हुआ फैसला है जो उनकी कर्मचारी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
सर्कल सचिव ऑपरेशन राज कुमार ने अपने अभिभाषण में बताया निगम प्रबंधक के साथ केंद्रीय परिषद की मीटिंग हो गई है और अधिकारियों द्वारा ये आश्वासन दिया गया है कि विक्रम को महकमे से नहीं निकाला जाएगा और कार्यकारी अभियंता की बदली के बारे में आश्वासन दिया।केंद्रीय परिषद से महासचिव यशपाल देसवाल ने भी बताया अगर निगम मैनेजमेंट द्वारा मान सम्मान के साथ समझौता नहीं किया गया या फिर कर्मचारियों के विरुद्ध गलत कारवाई की गई तो यह आंदोलन पूरे उत्तर जोन में फैल सकता है।केंद्रीय परिषद से चीफ एडवाइजर सीता राम और असंध यूनिट के साथी केसरी सब डिविजन में आए और आंदोलन का समर्थन किया।अगर निगम मैनेजमेंट जल्द ही कार्यकारी अभियंता की बदली कैंट से नहीं करती तो यह आंदोलन पूरे हरियाणा में फैल जाएगा।

puppy

अंबाला की वंदे मातरम दल ने एक बार फिर इंसानियत की नई मिसाल कायम की है, उन्होंने 12 फीट गहरे बोरवेल में गिरे पिल्ले को बचाने में कामयाबी हासिल करते हुए उसे 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

आज वो दौर है जब एक इंसान दूसरे इंसान की मदद करने से पहले कई बार सोचता है, लेकिन अंबाला की वंदे मातरम दल ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल कायम की है जहां 12 फीट गहरे गड्ढे में गिरे कुत्ते के पीले को सुरक्षित बाहर निकाल कर उसे नया जीवन दे दिया। दरअसल कल रात को वंदे मातरम दल को सूचना मिली थी कि गांव मंगलाई में खेतों में बने बोर में लगभग 2 महीने का कुत्ते का पिल्ला गिर गया जिसके बाद टीम वहां पहुंची और टीम ने कड़ी मशक्कत और देसी जुगाड की मदद से कुत्ते के पिल्ले को बाहर निकाला। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए वंदे मातरम दल के सदस्य भरत ने बताया कि कल देर रात को सूचना मिलने के बाद कुत्ते के पिल्ले को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया था, लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया और उसे नया जीवन दान दे दिया।