हरियाणा

हरियाणा के मुख्य मार्गों पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने पर किया जा रहा है अध्ययन – परिवहन मंत्री श्री अनिल विज

ऑटोमेटिक सिस्टम के माध्यम से यह पता चल जाएगा कि अमुक गाड़ी सड़क पर चलने के लायक है या नहीं है – अनिल विज

हरियाणा रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए पूरे हरियाणा की कंडम बसों का होगा सर्वे – विज

प्राकृतिक संसाधन डीजल- पेट्रोल अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर- इलेक्ट्रिक बसों पर रहेगा पूरा बल – विज

550 बसें खरीदने के लिए पिछले दिनों हुई हाई पावर परचेज कमेटी में मंजूरी मिली – विज

बिना परमिट और बिना नंबर की गाड़ी हरियाणा की सड़क में नहीं चलने दी जायेगी – विज

चंडीगढ़, 22 जनवरी- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के मुख्य मार्गों पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने पर अध्ययन भी किया जा रहा है जिसके माध्यम से यह पता चल जाएगा कि अमुक गाड़ी सड़क पर चलने के लायक है या नहीं है। इसके अलावा, हरियाणा रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए पूरे हरियाणा की कंडम बसों का सर्वे भी करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधन डीजल- पेट्रोल अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है और इस धरती को प्रदूषण से बचाने पर भी हमारा जोर है इसलिए हमारा इलेक्ट्रिक बसों पर भी पूरा बल रहेगा।

श्री विज जयपुर में गत दिवस आयोजित ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में शिरकत करने के उपरांत वापसी के समय आज नांगल चौधरी में ठहराव के दौरान मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जयपुर में ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने पर चर्चा और विचार विमर्श किया गया है और आज मैं इस बैठक से वापस आ रहा हूं।

सभी स्कूल संचालकों से आह्वान- स्कूल वाहन से संबंधित नियम के अनुसार कार्य करें- विज

मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि सुरक्षित स्कूल वाहन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, इस संबंध में उन्होंने कहा कि “हाल ही में उनके द्वारा कैथल में एक स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई करवाई गई है। इसलिए वे सभी स्कूल संचालकों से आह्वान करते हैं कि स्कूल वाहन से संबंधित नियम के अनुसार कार्य करें अन्यथा जो मेरे शिकंजे में आ गया मैं उसे नहीं बक्शूंगा”।

“ओवरलोडिंग के मामले को लेकर सभी चिंतित है” – विज

खनन क्षेत्र में ओवरलोड की समस्या को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “बिल्कुल यह सही है कि ओवरलोडिंग से सड़के भी टूटती हैं, लोगों की जिंदगी भी जाती है, चोरी भी होती है और भ्रष्टाचार भी होता है”। उन्होंने बताया कि “अभी हाल ही में दिल्ली में देश के सभी परिवहन मंत्रियों की एक बैठक थी, उसमें एक विचार आया है कि एक गैजेट स्थापित जाएगा जिसके ऊपर वजन आ जाएगा क्योंकि इस तरह की ओवरलोडिंग के मामले को लेकर सभी चिंतित है”।

ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोई ना कोई सिस्टम खुद बना ले अन्यथा अगर सरकार बनाएगी तो सख्ती से लागू करेगी – विज

श्री विज ने बताया कि “गत दिनों यह बैठक केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्रीनितिन गडकरी जी ने ली थी और नितिन गडकरी जी की अपने सब्जेक्ट में पूरी मास्टरी है। इस बैठक के दौरान ओवरलोडिंग का यह मामला आया था और उसके अंदर ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के पदाधिकारी भी शामिल हुए थे। उस दौरान बैठक में मैंने स्वयं ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के पदाधिकारियों को कहा कि आपकी इतनी बड़ी एसोसिएशन है तो आप अपने लिए स्वयं नियम निर्धारित करें कि हम ओवरलोडिंग गाड़ी नहीं चलाएंगे, ओवर स्ट्रक्चर्ड गाड़ी को नहीं चलाएंगे और स्टाफ के भी ड्यूटी के घंटे निर्धारित होंगे। क्योंकि एक व्यक्ति सुबह गाड़ी पर बैठता है और 15 से 20 घंटे गाड़ी चलाता है और दुर्घटना होने की पूरी संभावना रहती हैं। इसलिए ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोई ना कोई सिस्टम खुद बना ले अन्यथा अगर सरकार बनाएगी तो सख्ती से लागू करेगी”।

550 बसें खरीदने के लिए पिछले दिनों हुई हाई पावर परचेज कमेटी में मंजूरी मिली – विज

हरियाणा रोडवेज के बेड़े में बसों की खरीद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अभी हाल ही में 550 बसें खरीदने के लिए पिछले दिनों हुई हाई पावर परचेज कमेटी में मंजूरी मिली है। इसके अलावा, पूरे हरियाणा की कंडम बसों का सर्वे भी करवा जा रहा है। वहीं , दूसरी ओर हरियाणा के मुख्य मार्गों पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने पर अध्ययन किया जा रहा है जिसके माध्यम से यह पता चल जाएगा कि अमुक गाड़ी सड़क पर चलने के लायक है या नहीं है क्योंकि आमतौर पर जब गाड़ी चेकिंग के लिए जाती है और वहां पर अमुक अधिकारी किसी गाड़ी को रिजेक्ट करता है और किसी को सेलेक्ट कर दिया जाता है, यह सब खेल होता है यह सब जानते हैं। इसलिए हम इस पर भी विचार कर रहे हैं”।

हमारा इलेक्ट्रिक बसों पर भी पूरा बल रहेगा – विज

इलेक्ट्रिक बसों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अभी फिलहाल इलेक्ट्रिक बसें शहरों में ही है और अभी यह कुछ शहरों में है कुछ में नहीं है लेकिन हम इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देना चाहते हैं क्योंकि जो प्राकृतिक संसाधन डीजल- पेट्रोल अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है और इस धरती को प्रदूषण से बचाने पर भी हमारा जोर है इसलिए हमारा इलेक्ट्रिक बसों पर भी पूरा बल रहेगा”।

बिना परमिट और बिना नंबर की गाड़ी हरियाणा की सड़क पर नहीं चलने दी जायेगी – विज

हरियाणा की विभिन्न सड़कों से बिना परमिट के बहुत सी स्लीपर बसें दिल्ली आती जाती हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में मैंने सभी आरटीओ की मीटिंग बुलाई है। उन्होंने कहा कि बिना परमिट और बिना नंबर की गाड़ी हरियाणा की सड़क नहीं चलने दी जायेगी तथा इस बारे में मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि बिना नंबर और बिना परमिट की कोई भी गाड़ी हरियाणा की सड़कों पर नजर नहीं आनी चाहिए”।

हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान में अधिकतम भागीदारी हेतु छात्राओं ने करवाया पंजीकरण

आर्य गर्ल्ज कॉलेज, अम्बाला छावनी के शारीरिक शिक्षा व अंग्रेजी विभाग द्वारा निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी, 2025) से महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती (12 फरवरी, 2025) तक आयोजित होने वाले हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान में अधिकतम भागीदारी हेतु छात्राओं ने पंजीकरण करवाया तथा एक वर्कशॉप का आयोजन भी करवाया गया जिसकी शुरूआत 20 जनवरी से की गई। वर्कशॉप में छात्राओं ने सूर्य नमस्कार के लाभ के बारे में विस्तार से जाना।

21 जनवरी को सूर्य नमस्कार के 12 स्टेप्स व 12 मंत्रों के बारे में बताया गया। इसी के तहत आज सूर्य नमस्कार करवाया गया तथा छात्राओं ने इसमें बढ़चढ़ कर भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनुपमा आर्य ने हरियाणा एजूकेशन विभाग की इस पहल के लिए सराहना की एवं छात्राओं को सूर्य नमस्कार करने पर प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सूर्य नमस्कार को अपनी प्रतिदिन की जीवन शैली में शामिल करके निरोगी रहा जा सकता है। इस अवसर पर डॉ. सरिता चौधरी ने सूर्य नमस्कार के लाभ के बारे में विस्तार से छात्राओं को बताया कि किस प्रकार सूर्य नमस्कार हमें तनाव मुक्त रखता है तथा तन और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। उन्होंने बच्चों को सूर्य नमस्कार करके छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस वर्कशॉप में लगभग 50 छात्राओं तथा प्राध्यापकों ने पंजीकरण करवाया और सूर्य नमस्कार किया।

आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री व अम्बाला शहर से विधायक निर्मल सिंह ने अम्बाला शहर की समस्याओं को लेकर सचिन गुप्ता कमिश्नर अम्बाला नगर निगम से मुलाकात कर अम्बाला शहर विधानसभा के रुके हुए विभिन्न विकास कार्यों को जल्दी करवाने के बारे चर्चा की।

शहरी विकास व लंबित योजनाओं को लेकर हरकत में आए विधायक निर्मल सिंह, कमिश्नर से मुलाकात कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
विधायक निर्मल सिंह बोले जनता की सुविधा के लिए लंबित योजनाएं जल्द होनी चाहिए पूरी , 24 हजार स्ट्रीट लाइटों के साथ बरसाती सीजन से पहले नालों की सफाई भी दिए आदेश, 42 अवैध कॉलोनियों को वैध करवाने के लिए सीएम नायब सैनी से भी मुलाकात करने की बात कही
अम्बाला शहर:- शहरी विकास के साथ लंबित पड़ी योजनाओं पर दोबारा काम शुरू करवाने को लेकर अंबाला शहर के विधायक व पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह हरकत में आ गए। इसी सिलसिले में बुधवार को निर्मल सिंह ने नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता से मुलाकात की। कमिश्नर ने भी विधायक निर्मल सिंह को बिना किसी भेदभाव के शहरी विकास को लेकर ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक निर्मल सिंह ने निगम सदस्य मेघा ईशु गोयल के ऑफिस पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
सभी योजनाओं पर तुरंत काम शुरू करवाएं
विधायक निर्मल सिंह ने कमिश्नर को अंबाला शहर में लंबे समय से लंबित योजनाओं पर तुरंत काम शुरू करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से अंबाला शहर की जनता को राहत मिलेगी। योजनाओं का जिक्र करते हुए निर्मल सिंह ने कहा कि जनता से जुड़ी ये योजनाएं किसी न किसी वजह से बंद पड़ी है। इसकी वजह से अंबाला शहर की जनता को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें राजनीति से उपर उठकर इन योजनाओं का पूरा करवाना है ताकि जनता के लिए बनी ये योजनाएं जनता को ही समर्पित की जा सके। विधायक ने कमिश्नर ने कई रिहायशी कॉलोनियों में ठप पड़ी ड्रेनेज व्यवस्था को चालू करने, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को चालू करवाने के साथ ही पूरे शहर की सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनता की ये बुनियादी समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर दूर होनी चाहिए। खासतौर पर विधायक ने बरसाती सीजन से पहले ही फरवरी-मार्च महीने में नालों की सफाई के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि अगर निगम की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरा कर नालों की सफाई का काम शुरू किया गया तो उम्मीद है कि इस बार रिहायशी कॉलोनियों में बाढ़ की स्थिति पैदा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिन रिहायशी कॉलोनियों में बाढ़ की स्थिति पैदा होती है उन कॉलोनियों में पानी निकासी के पुख्ता बंदोबस्त भी किए जाएं।
24 हजार स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएं, कॉलोनियों की सूची भी मांगी
बातचीत के साथ विधायक निर्मल सिंह ने निगम कमिश्नर से तुरंत सभी रिहायशी कॉलोनियों में 24 हजार स्ट्रीट लगवाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि खरीद के बावजूद निगम की ओर से इन लाइटों को अभी तक नहीं लगवाया गया। इसी वजह से ज्यादातर कॉलोनियों में अंधेरे की स्थिति है। उन्होंने कहा कि हर कॉलोनी में ये लाइटें लगनी चाहिए ताकि बरसाती सीजन में लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री ने कमिश्नर से 42 अवैध कॉलोनियों की सूची भी मांगी। इन कॉलोनियों को काफी समय से वैध करने की प्रक्रिया चल रही है। निर्मल सिंह ने कहा कि इन कॉलोनियों में रजिस्ट्री की बेहद समस्या है। क्योंकि वैध न होने से कॉलोनियों के लोग एनडीसी के लिए धक्के खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे खुद सीएम नायब सैनी से इन कॉलोनियों को वैध करवाने को लेकर मुलाकात करेंगे। कमिश्नर ने जल्द ही ये सूची उपलब्ध करवाने की बात कही है।
पार्टी नेताओं से की मुलाकात
निगम कमिश्नर से मुलाकात के बाद विधायक निर्मल सिंह पुरानी अनाजमंडी पहुंचे। यहां कांग्रेस की निगम सदस्य मेघा गोयल व उनके पति ईशु गोयल ने विधायक का फूलमालाएं डालकर अभिनंदन किया। यहां पहुंचने पर निर्मल सिंह ने पार्टी नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से भी पुरानी अनाजमंडी में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करने का आग्रह किया। मौके पर निगम सदस्य मिथुन वर्मा, ईशु गोयल, हरजीत सिंह बब्बल, बलजिंद्र कांबोज, अशोक सोनी, देवेंद्र वर्मा, कुलदीप सिंह गुल्लू, रोबिन खोड़ा, धर्मपाल चड्ढा, नरेंद्र पाली, टहल राम, देवेंद्र गुप्ता हैप्पी, सरदार महिंद्र सिंह, सोनू आनंद, देवेंद्र बजाज, नवीन गुप्ता, कुलदीप कौर, परमिंद्र बंटी, काला जट्ट समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मैंने अपनी सरकार/अपने डिपार्टमेंट को सुझाव दिया है कि प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बना देना चाहिए” – ऊर्जा मंत्री अनिल विज

किसानों के लिए संचालित कुसुम योजना के तहत हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया – विज

प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को हरियाणा में तेजी से लागू कर रहे हैं – विज

“हमारा आने वाला कल सूर्य ऊर्जा की ओर आंखें उठाकर देख रहा है क्योंकि सूर्य भी ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है” – विज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना आरम्भ कर दिया है – विज

हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने व निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया – विज

विज जयपुर में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा विभिन्न राज्यों के ऊर्जा/ बिजली /नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों की एक क्षेत्रीय कार्यशाला कार्यक्रम में बोले

जयपुर/ चंडीगढ़, 21 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “मैंने अपनी सरकार/अपने डिपार्टमेंट को सुझाव दिया है कि प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बना देना चाहिए ताकि वहां पर जो भी टयूबवेल है उनकी सप्लाई उस सोलर पावर हाउस से की जाए और किसानों के सभी ट्यूबवेल संचालित हो सके और इससे किसानों को कोई एतराज भी नहीं होगा”।

श्री विज आज जयपुर में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा विभिन्न राज्यों के ऊर्जा/ बिजली /नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों की एक क्षेत्रीय कार्यशाला कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल, केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रहलाद जोशी सहित अन्य राज्यों के ऊर्जा और बिजली मंत्री भी उपस्थित थे।

किसानों के लिए संचालित कुसुम योजना के तहत हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया – विज

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ये सुझाव उनके द्वारा किसानों की जरूरतें जैसे कि जहां पर पानी गहरा है और 10 किलो वाट की मोटर नहीं चलती है, को मद्देनजर रखते हुए दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से किसानों के लिए भी कुसुम योजना भी चालू की गई है और हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया है, बल्कि हम टारगेट के पास पहुंच चुके हैं ताकि हरियाणा का हर किसान अपने ट्यूबवेल को सोलर एनर्जी से चलाएं।

हरियाणा सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपए अतिरिक्त देने का निर्णय किया हुआ है – विज

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने सूर्य घर योजना दी है। इसे वे एक प्रकार से कम आय वालों को मुफ्त बिजली मानते है। यह उसका प्रेक्टिकल भी तरीका है कि हर घर के ऊपर हम प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को लगाकर लोगों को सस्ती बिजली मुहैया कराई जा सके। इसमें सरकार सब्सिडी भी दे रही है और केंद्र सरकार 60 हजार दे रही है तथा हरियाणा सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपए पर देने का अपनी ओर से निर्णय किया हुआ है यानि 1,10,000 रुपए दिए जाते है और ये लागत के लगभग नजदीक है। इसमें कुछ पैसे ही लगाने होते हैं जब बैंक से लोन हो जाता है और बिजली मुफ्त हो जाती है।

रोजगार दिलाकर किसी की सहायता करना परमानेंट तरीका – विज

उन्होंने बताया कि “यही है असली तरीका एक परिवार को मुफ्त बिजली मुहैया करवाने का तथा यह किसी को सहायता करने का एक तरीका है। उन्होंने उदाहरण देकर समझाते हुए कहा कि “एक व्यक्ति को भूख लगी उसको रोटी खिलाओ उस समय भूख मिट गई लेकिन दो घंटे के बाद फिर उस व्यक्ति की भूख लगी फिर से रोटी खिलाओ यानी समस्या वहीं की वहीं खड़ी है। अत: ये किसी को सहायता करने का एक तरीका  है। इसी प्रकार, एक व्यक्ति को भूख लगी, और उसको छोटा-मोटा रोजगार दिलाकर उसकी सहायता की दी गई कि अपनी कमाओ अपनी खाओ। यह दूसरा तरीका है और परमानेंट तरीका है”।

सोलर ऊर्जा को लगाकर हर व्यक्ति देश के निर्माण में बहुत अधिक सहयोग दे सकता है – विज

विज ने कहा कि इसलिए लोगों को मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की बजाय लोगों को संबल बना देना चाहिए, ताकि उनको किसी के आगे हाथ पसारने की जरूरत न पड़े। यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखा हैं और कोई नहीं कर सकता। विज ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को हरियाणा में तेजी से लागू कर रहे हैं और इसका पूरा लाभ हम हर व्यक्ति तक पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सोलर ऊर्जा को लगाकर हर व्यक्ति देश के निर्माण में बहुत अधिक सहयोग दे सकता है।  

“हमारा आने वाला कल सूर्य ऊर्जा की ओर आंखें उठाकर देख रहा है क्योंकि सूर्य भी ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है” – विज

उन्होंने कहा कि “हमारा आने वाला कल सूर्य ऊर्जा की ओर आंखें उठाकर देख रहा है क्योंकि सूर्य भी ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है। चाहे वह किसी भी प्रकार से हमें मिलती है। ये ऊर्जा हमें कोयले के फॉर्म में मिलती है, वह भी सूर्य के द्वारा मिलती है। पेट्रोल बनता है तो वह भी कई प्रक्रियाओं के अधीन बनता है लेकिन ये भी सूर्य की ही एनर्जी है”।

पर्यावरण को बचाने की जितनी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता होनी चाहिए अभी उतनी नहीं मिली – विज

उन्होंने कहा कि मनुष्य भी अग्नि, जल, वायु, धरती और आकाश पांच तत्वों से मिलकर बना है। इसमें जो अग्नि तत्व है वो सूर्य है। जबकि बाकी स्त्रोतों  को मानव जाति ने काफी दोहन कर लिया है, लेकिन हमने अपने ही सुंदर ग्लोब को धूमिल भी कर लिया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रयासों के बावजूद पर्यावरण को बचाने का जो काम होना चाहिए था और जितनी राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर सफलता होनी चाहिए अभी उतनी नहीं मिली है। जबकि यूएनओ के तहत कई प्रकार के प्रतिबंध भी लगाए जाते है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना आरम्भ कर दिया है – विज

उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन के लिए इस धरती को पर्यावरण रहित और शुद्ध रखना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि ऊर्जा के बिना भी आदमी नहीं रह सकता, कारखाने नहीं चल सकते, गाडिया नहीं चल सकती, बसे नहीं चल सकती, कारें नहीं चल सकती, ये भी उतनी ही आवश्यक है। इसलिए अब दुनिया ने और भारत में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना आरम्भ कर दिया है और इस एनर्जी के बहुत स्त्रोत  है तथा इसको बहुत ही अच्छे ढंग से बढ़ाया जा सकता है।

हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने व निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया – विज

उत्तर क्षेत्र के लिए आयोजित इस कार्यशाला के केन्द्र बिन्दु में पी एम सूर्या घर: मुफ्त बिजली योजना, नवीनीकरण ऊर्जा के अधिकतम इस्तेमाल, पी एम कुसुम योजना के सफल क्रियान्वयन व पवनचक्की विद्युत संयंत्रों के पुनरुद्धार पर चर्चा भी की गई।
इस अवसर पर हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने व निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। जिसके तहत
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को वर्ष 2019-20, 2020-21, व 2021-22 के लिए क्रमशः 9.77 करोड़, 10.52 करोड़ व 11.89 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23 व 2023-24 के लिए क्रमशः 11.16 करोड़, 8.01 करोड़, 13.92 करोड़, 9.58 करोड़ व 14.58 करोड़ की राशि प्रदान की गई। ऊर्जा मंत्री ने  केन्द्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि हरियाणा भविष्य में भी इसी उत्साह से नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा देने का कार्य करता रहेगा।  

इस मौके पर हरियाणा के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के महानिदेशक एस नारायण तथा ऊर्जा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी व नवीन नवीकरणीय विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आर्य गर्ल्ज कॉलेज, अम्बाला छावनी के राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्टाफ के सदस्य और छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी को संविधान की प्रस्तावना से रूबरू करवाना है। सभी ने मिलकर प्रस्तावना का सामूहिक गान किया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा आर्य ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रस्तावना संविधान की चाबी है। इसे हम संविधान की आत्मा भी कह सकते हैं। उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर, 1949 को संविधान सभा द्वारा प्रस्तावना अपनाई गई थी।

इस प्रस्तावना से पता चलता है कि भारत एक लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष देश है। नागरिकों को न्याय और समानता देता है ताकि नागरिक सम्मान और गरिमा से जीवनयापन कर सके। संविधान सभा द्वारा बनाई गई प्रस्तावना में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की झलक दिखती है ताकि राष्ट्र मजबूत एवं सशक्त बन सके।

डॉ. अमनीत कौर, राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्षा ने बताया कि हमारे संविधान की प्रस्तावना संविधान के मार्गदर्शक सिद्धांतों और दर्शन को बताती है। इसमें संविधान के उद्देश्यों का विवरण, भारतीय राज्य की प्रकृति और संविधान के स्रोत के बारे में जानकारी दी गई है। प्रस्तावना में भाईचारे को बढ़ावा देकर देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का उद्देश्य बताया गया है। इस कार्यक्रम में स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम रजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अमनीत, प्रो. गुरमीत कौर, और प्रो. विशाल की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

अम्बाला 21 जनवरी 2025

गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी में आज बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) विषय पर पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम (एफ डी पी) का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के दिशा निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन एम एस एम ई- डी एफ ओ, करनाल की सहायक संचालक मीनू धीमान ने रिसोर्स पर्सन के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम के आरंभ में कनवीनर डॉ प्रबलीन कौर एवं को- कनवीनर डॉ भारती सुजान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों एवं रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया। प्रो रितिका एवं प्रो जसमीता ने सफल मंच संचालन किया। मीनू धीमान ने आज के विषय पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को आई पी आर एवं उसके विभिन्न अवयवों से अवगत करवाया और साथ ही यह भी बताया कि हमारे जीवन में इसका क्या महत्व है।

यही नहीं उन्होंने पी एम ई जी पी ई – पोर्टल, निःशुल्क उद्यम रजिस्ट्रेशन, पी एम ई जी पी के अंतर्गत वित्तीय सहायता एवं कुछ एक महत्वपूर्ण केस स्टडी पर भी चर्चा की। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) का महत्व इस वजह से है कि यह रचनाकारों के अधिकारों की रक्षा करता है और आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है। आईपीआर से रचनात्मक कार्यों और आविष्कारों को सुरक्षित रखा जाता है। ट्रेडमार्क, डिजाइन, कॉपीराइट, पेटेंट, भौगोलिक संकेत, पौधों की किस्में, लेआउट डिज़ाइन, व्यापार रहस्य इत्यादि आईपीआर से जुड़े कुछ उदाहरण हैं। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी सदस्यों को आई पी आर से जुड़ी बारीकियों को समझने पर बल दिया।

कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने शैक्षणिक विभाग के सभी सदस्यों एवं कॉलेज के सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार के ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के आयोजन सचिव प्रो कमलप्रीत कौर, डॉ गीता कौशिक एवं प्रो योगिता, डॉ सुरेंद्र कुंडू एवं प्रो शिवानी निझावन सहित सलाहकार समिति के सदस्य डॉ शिखा जग्गी, डॉ मीनू राठी एवं डॉ श्याम रहेजा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के शामली में सोमवार देर रात यूपी की STF टीम और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रात 2 बजे कार सवार बदमाशों को घेरा था। चारों हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार थे। तभी उन्होंने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने 4 बदमाशों को मार गिराया। इनमें से 2 बदमाश हरियाणा के रहने वाले थे। एक इंस्पेक्टर को भी पेट में गोलियां लगी हैं, उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक बदमाशों की पहचान सोनीपत निवासी मंजीत, करनाल निवासी सतीश, सहारनपुर निवासी अरशद के रूप में हुई है। एक बदमाश की पहचान की कोशिश जारी है। चारों बदमाश मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य थे। मंजीत पर हत्या का केस दर्ज है। सतीश पुलिस का मुखबिर रह चुका है।

40 मिनट चली मुठभेड़, 30 राउंड फायरिंग

STF के मुताबिक, टीम को मुखबिर से बदमाश अरशद की लोकेशन मिली थी। इसके बाद 12 पुलिसकर्मियों की टीम ने बदमाशों की कार का पीछा किया। शामली के झिंझाना क्षेत्र में टीम ने बदमाशों की कार को ओवरटेक कर घेर लिया। बदमाश STF को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। दोनों तरफ से 30 राउंड फायरिंग हुई।

इस दौरान STF टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर सुनील के पेट में तीन गोलियां लगीं। इसके बाद टीम ने फायरिंग की। 3 बदमाश कार में ही मारे गए, जबकि 1 को कुछ दूरी पर मार गिराया। इनमें अरशद एक लाख रुपए का इनामी था। पुलिस और बदमाशों में 40 मिनट तक मुठभेड़ चली।

बदमाश सतीश सोनीपत जिले के शेखपुरा गांव का रहने वाला था। 2015 से वह करनाल के मधुबन की अशोक विहार कॉलोनी में रह रहा था। उसके पिता राज सिंह हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर थे। उनकी 2017 में बीमारी के कारण मौत हो गई थी। सतीश का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, वह पुलिस का मुखबिर था। उसने कई बार पुलिस को गौ-तस्करी और अन्य मामलों की महत्वपूर्ण जानकारियां दी थीं।

सतीश के परिवार में अब उसकी मां रजवंती और 2 बहनें बची हैं। उसके भाई नरवीर का परिवार भी करनाल में ही रहता है। नरवीर की पत्नी रीना फाइनेंस कंपनी में काम करती है।

मंजीत पैरोल पर जेल से बाहर आया था

मंजीत दहिया सोनीपत जिले के खरखौदा का रहने वाला है। 2021 में हत्या के केस में उस पर मामला दर्ज किया गया था। हत्या के केस में कोर्ट ने उसे 20 साल की सजा सुनाई थी। 5 महीने पहले वह 40 दिन की पैरोल पर जेल से आया था। इसके बाद वह वापस नहीं गया। तभी से पुलिस उसे तलाश रही थी।

भाजपा अम्बाला छावनी के नवनिर्वाचित मंडल प्रधानों ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कैबिनेट मंत्री अनिल विज से आर्शीवाद लिया*

चंडीगढ़/अम्बाला, 20 जनवरी।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज की के आवास पर आज भारतीय जनता पार्टी अम्बाला छावनी के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष मोहित कौशिक, प्रमोद लक्की व रवि बुद्धिराजा ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच आर्शीवाद लिया।

इस दौरान श्री विज ने मंडल प्रधानों को आर्शीवाद देते हुए स्वयं उन्हें लड्‌डू खिलाए और उनकी नियुक्ति की खुशी में वह ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ताओं के साथ खूब झूमें। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नए मंडल प्रधानों से पार्टी हित में बेहतर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा भाजपा संगठनात्मक पार्टी है जिसमें प्रजातांत्रिक तरीके से पदाधिकारियों का चयन होता है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सोम चोपड़ा, ललता प्रसाद, विपिन्न खन्ना के अलावा राजीव डिम्पल, विजेंद्र चौहान, बीएस बिंद्रा, संजीव सोनी, रामबाबू यादव, बलकेश वत्स सहित अन्य मौजूद रहे।

*जो भी दोषी हो उसे सौ दिन के अंदर डबल सजा मिलनी चाहिए – जयहिन्द*

*बडौली या जयहिन्द का मतलब समस्त ब्राह्मण समाज नहीं है – जयहिन्द*

*ब्राह्मण समाज के नाम पर अपनी दुकान चलाना बंद करे लोग – जयहिन्द*

*हम ऐसे ही जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे – जयहिन्द*

रोहतक (20 जनवरी) / सोमवार 20 जनवरी को नवीन जयहिन्द रोहतक सिंचाई विभाग वाले मामले को लेकर रोहतक कोर्ट में तारीख पर पहुंचे।

जयहिन्द ने बताया बताया कि कुछ दिनों पहले कुछ परेशान किसान अपनी पानी की समस्या लेकर मेरे पास आए थे और हमने सिंचाई विभाग में जाकर उनकी आवाज उठाई और अधिकारियों को किसानों की समस्या सुनाई। इसके बदले में हम पर केस हुआ तो आज तारीख भुगतने कोर्ट पहुंचे है। साथ ही जयहिन्द ने कहा हम ऐसे ही जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जयहिन्द ने बताया कि जिस तरह से मोहन लाल बडौली पर आरोप लगे है उसकी निष्पक्ष व फास्ट (सौ दिनों के अंदर) जांच होनी चाहिए अगर वे दोषी निकलते है तो सख्त सजा मिलनी चाहिए और अगर दोषी नहीं होते है तो जिनके द्वारा एफआईआर की गई है उनको सख्त सजा मिलनी चाहिए।

रही बात ब्राह्मण समाज की तो बडौली का या जयहिन्द का मतलब समस्त ब्राह्मण समाज नहीं है। जो लोग अपने आपको समस्त ब्राह्मण समाज कहते है वे अपनी यह दुकान बंद करें या ओर कहीं चलाए, क्योंकि ब्राह्मण किसी के गुलाम नहीं है। ब्राह्मण का मतलब बलिदान, न्याय और निष्पक्षता होती है।

यह एफआईआर जिस राज्य में हुई है वहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है तो कांग्रेस पार्टी से भी सवाल पूछने चाहिए कि जिस तरह से वह बडौली के इस्तीफे की बात कर रही तो कांग्रेस पार्टी जो कि विपक्ष है वह अब तक सड़कों पर क्यों नहीं दिखी। धरने, प्रदर्शन व इस्तीफे की बात करना विपक्षी दल का काम होता है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी अभी अभी नारायणगढ़ अनाज मंडी में आयोजित जनसभा में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करने के लिए पहुंचे जहां उनका भ्वय स्वागत किया गया
इस मौके पर विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे व नारयणगढ़ के लिए कई योजनाओं की घोषण करेंगे। इसके उपरान्त दोपहर 12 बजे मार्डन खेल स्टेडियम बड़ागढ़ में आयोजित हरियाणा कबड्डी महाकुंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे।

सदर मंडल से रवि बुद्धिराजा, महेशनगर से हर्ष बिंद्रा, ग्रामीण से मोहित कौशिक और शास्त्री मंडल से प्रमोद लक्की चुने गए, फूल-मालाएं पहनाकर

भाजपा प्रदेश परिषद प्रतिनिधि के लिए विपिन खन्ना, राजीव गुप्ता, विजेंद्र चौहान और किरणपाल चौहान चुने गए

भाजपा संगठनात्मक पार्टी जिसमें पोस्टर लगाने व चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है : मंत्री अनिल विज  

चंडीगढ़/अम्बाला, 19 जनवरी।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज की अध्यक्षता में आज भारतीय जनता पार्टी अम्बाला छावनी के चारों सदर, महेशनगर, ग्रामीण व शास्त्री मंडल के संगठनात्मक चुनाव लार्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल में संपन्न हुए।

प्रजातांत्रिक पार्टी भाजपा द्वारा पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया को अपनाते हुए भरे सभागार में हर मंडल प्रधान के लिए नामों का प्रस्ताव रखा गया जिसका उसी मंडल के पदाधिकारियों द्वारा समर्थन के उपरांत चयन किया गया। चुनाव में सदर मंडल से रवि बुद्धिराजा, महेशनगर मंडल से हर्ष बिंद्रा, ग्रामीण मंडल से मोहित कौशिक तथा शास्त्री मंडल से प्रमोद कुमार लक्की का चयन सर्वसम्मति से किया गया। नवनियुक्त मंडल प्रधानों को कैबिनेट मंत्री अनिल विज एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा फूल-मालाएं पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई।

इसी दौरान भाजपा प्रदेश परिषद प्रतिनिधि के लिए विपिन खन्ना, राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान और किरणपाल चौहान का भी सर्वसम्मति से चयन किया गया।

ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने बताया आज अम्बाला छावनी में चुनाव कराने के लिए जिला सह चुनाव प्रभारी संजय शर्मा ने आना था मगर उनके बाहर होने के कारण उन्होंने मुझे चुनाव कराने के लिए अधिकृत किया है। उन्होंने कहा इस बार मंडल प्रधान 45 वर्ष आयु से कम बनाने के निर्देश पार्टी द्वारा दिए गए हैं। मगर, इससे अधिक आयु वाले सीनियर नेताओं को भी पार्टी के अह्म पद दिए जाएंगे जिससे पार्टी बेहतर तालमेल से चल सके।

इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त प्रधानों को शुभकामनाएं दी और पूर्व मंडल प्रधानों के किए गए कार्यों की प्रशंसा की। वहीं, नवनियुक्त मंडल प्रधानों को ढोल-नगाड़ों की थाप पर भाजपा पदाधिकारियों ने फूल-मालाएं पहनाते हुए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा नेता सोम चोपड़ा, ललता प्रसाद, ओम सहगल, राजीव गुप्ता, विजेंद्र चौहान, किरणपाल चौहान, रामबाबू यादव, नरेंद्र राणा, संजीव सोनी, श्याम सुंदर अरोड़ा, सुरेंद्र बिंद्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।  

भाजपा का संगठन पर्व देशभर में चल रहा है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारा संगठन पर्व चल रहा है। देश के अन्य राज्यों में संगठन चुनाव हो चुके है, पार्टी ने हर मंडल के लिए दो-दो चुनाव अधिकारी नियुक्त किए जिन्होंने मंडलों के चुनाव कराए। पहले हमारे तीन मंडल थे, मगर हमारे विस्तार के कारण अब चार मंडल हो गए है जिनमें सदर, महेशनगर, ग्रामीण तथा शास्त्री मंडल है। हमारे सदर मंडल के 60 बूथों, ग्रामीण मंडल के 61 बूथों तथा महेशनगर मंडल के 63 बूथों के चुनाव हो चुके हैं। आज सभी बूथ प्रधान व वरिष्ठ नेता मंडल प्रधान चुनने के लिए मौजूद है। आज हमारे मंडलों का चुनाव होगा जिसमें बाद जिला, प्रदेश और फिर देश का चुनाव होगा जिसे प्रजातांत्रिक पार्टी कहते हैं।

भाजपा संगठनात्मक पार्टी जिसमें पोस्टर लगाने व चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है : मंत्री अनिल विज  

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा में प्रजातांत्रिक व संगठनात्मक व्यवस्था है जबकि बाकि पार्टियों में ऊपर से संगठन नीचे आता है। भाजपा में पोस्टर लगाने व स्टेशन पर चाय बनने वाला व्यक्ति भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। यह खासियत केवल भाजपा में है।

उन्होंने कहा आज इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं और आप हमारा पावर हाउस हो तथा बिना पावर हाउस के बैटरी चार्ज नहीं हो सकती। आप से ही हमें दिन-रात काम करने की ऊर्जा मिलती है। हम एक पल भी काम करने से नहीं रुकते और उसके पीछे जो ताकत है वह कार्यकर्ताओं की है।

भाजपा में प्रजातंत्र अन्य पार्टियां तो कुनबों की तरह : अनिल विज

मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज हम अगले समय के लिए भाजपा संगठनात्मक चुनाव करने के लिए एकत्रित हुए हैं। देश के परिदृश्य में जितनी भी राजनीतिक पार्टी है उनमें केवल भाजपा ऐसी पार्टी है जिसमें प्रजातांत्रिक व्यवस्था से काम चलता है। कुछ कुनबे है जिनमें कांग्रेस है और उनमें गांधी परिवार से बाहर कुछ सोचा ही नहीं जाता। कांग्रेस में गांधी परिवार के सिवा कोई कुछ नहीं बन सकता और उसी प्रकार से लालू प्रसाद यादव की पार्टी में लालू के बाहर कुछ नहीं हो सकता।

इसी तरह मुलायम सिंह की पार्टी उनसे बाहर नहीं गई, मायावती तथा ममता बनर्जी की पार्टी उनसे बाहर नहीं गई। यह सभी वन मैन पार्टी है जिनमें प्रजातंत्र जिंदा नहीं है और जिन पार्टी में प्रजातंत्र नहीं है वह देश के प्रजातंत्र की रक्षा नहीं कर सकते। हमारे के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रजातांत्रिक प्रणाली है जिसमें जनता का राज है। प्रजातंत्र में इसकी व्यवस्था की गई है कि लोग अपने नुमाइंदे चुनते है और वह जाकर फैसले करते हैं।

गुरुग्राम (19 जनवरी) / रविवार 19 जनवरी को जिला गुरुग्राम के पंचगांव कुकड़ौला के भगवान परशुराम भवन में भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापना समारोह किया गया जहां नवीन जयहिन्द पहुंचे और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया। जयहिन्द ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमें हवन में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही जयहिन्द ने समारोह आयोजिय करवाने वाली पूरी टीम का आभार जताया|

जयहिन्द ने कहा हम भगवान भोलेनाथ जी , परशुराम जी , हरे के सहारे बाबा खाटू श्याम जी को मानने वाले आदमी है| भगवान किसी जाती या धर्म विशेष के नहीं होते, भगवान सबके होते है|

जयहिन्द ने बताया की भगवान परशुराम जी ने अन्याय के खिलाफ फरसा उठाकर, धरती से दुष्टो का नाश किया था, जिससे धरती पर रहने वाले सभी लोगो का भला हुआ था | हमे उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और अन्याय के खिलाफ निडरता से लड़ना चाहिए|

वर्ष 2021 से वर्ष 2024 तक के तय दावा आवेदनों की जांच करेंगे सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अब्दुल मजीद – अनिल विज

औद्योगिक कंपनियों में फर्जी घटनाओं को दिखा करके गलत दावे आवेदन प्रस्तुत करके बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने की लगातार मिल रही थी शिकायतें – विज

चंडीगढ़, 19 जनवरी – हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने बताया कि वर्ष 2021 से वर्ष 2024 तक नूंह और गुरुग्राम-IV के कर्मचारी प्रतिकर (कंपनसेशन) अधिनियम, 1923 के तहत आयुक्तों द्वारा तय दावा आवेदनों की जांच का कार्य एक विशेष जांच समिति (एसआईसी) ने आरंभ कर दिया है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि वर्ष 2021 से वर्ष 2024 तक नूंह और गुरुग्राम-IV के कर्मचारी प्रतिकर (कंपनसेशन) अधिनियम, 1923 के तहत आयुक्तों द्वारा तय दावा आवेदनों की जांच के लिए सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अब्दुल मजीद की अध्यक्षता में एक विशेष जांच समिति को गठित किया गया है ताकि उपरोक्त समयावधि के तय दावा आवेदनों की जांच की जा सके।

उन्होंने बताया कि नूंह और गुरुग्राम में औद्योगिक कंपनियों में फर्जी घटनाओं को दिखा करके गलत दावे आवेदन प्रस्तुत करके बीमा कंपनियों से मुआवजा लिया गया था और इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी। इन मामलों के बारे में यह एक विशेष जांच समिति गठित की गई है जो इन शिकायतों और इन दावा आवेदनों की जांच करेगी और इस समिति ने जांच का अपना काम आरंभ भी कर दिया है।

कहा-हाईकोर्ट के आदेश के बाद अपनी गलती स्वीकार करे सरकार

परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को अपने खर्चे पर ठीक करवाएं प्रदेश सरकार

चंडीगढ़, 19 जनवरी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा  है कि सरकार को यह बात माननी ही होगी कि परिवार पहचान पत्र जनता के लिए परिवार परेशान पत्र बनकर रह गया है, पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय ने भी  हरियाणा सरकार को निर्देश दिया है कि वह तुरंत सुधारात्मक कदम उठाए, ताकि किसी भी नागरिक को परिवार पहचान पत्र की कमी के कारण जरूरी या मौलिक सेवाओं से वंचित न किया जाए। साथ ही  पीपीपी की अनिवार्यता को खत्म किया जाए।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकार ने जनता पर जबरन थोपा था और इसमें आई खामियों को लेकर जनता को परेशानी में डालकर रखा हुआ है। पीपीपी के नाम पर घोटाला हुआ। आज तक पीपीपी की त्रुटियों को दूर नहीं किया गया है। पीपीपी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आदेश में कहा-यह स्पष्ट है कि मौलिक सेवाओं, जो किसी व्यक्ति या समुदाय के लिए जीवित रहने के लिए आवश्यक हैं, जैसे पीने का पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, बिजली, स्वच्छता, पुलिस और अग्निशमन जैसी आपातकालीन सेवाओं के लिए पीपीपी को अनिवार्य आवश्यकता माना जा रहा है लेकिन यह स्वैच्छिक प्रक्रिया है। इस स्थिति में, सभी सुधारात्मक कदम तुरंत उठाए जाएंगे ताकि किसी भी नागरिक को पीपीपी के अभाव में जरूरी सेवाओं से वंचित न किया जाए।

कुमारी सैलजा ने कहा कि जो जानकारी पीपीपी में दी जाती है उसे जरूरत पड़ने पर सरकार मानती ही नही है  और अलग से प्रमाण पत्र की मांग करती है तो ऐसे में पीपीपी का कोई औचित्य ही नहीं रहता। उन्होंने कहा कि सरकार को हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद अपनी गलती को मानना ही होगा और इसकी अनिवार्यता को खत्म करना होगा। सभी मौलिक और आवश्यक सेवाओं की पहचान के लिए पीपीपी को अनिवार्य माना गया है जो गलत है। कुमारी सैलजा ने कहा कि जिन लोगों के पीपीपी में कोई त्रुटि है तो उसे सरकार अपने ही खर्च पर ठीक करवाए उसका बोझ पीड़ितों पर न डाला जाए।

अम्बाला 19 जनवरी 2025:

संबंधित एएसआई सुखदेव सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए विभाग ने

कैथल में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान ड्यूटी में कोताही बरतने पर सुखदेव सिंह को निलंबित करने की सिफारिश की थी

चंडीगढ़, 19 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने पिछले दिनों कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान ड्यूटी में कोताही बरतने पर एएसआई सुखदेव सिंह को निलंबित करने की सिफारिश की थी और इस संबंध में विभाग द्वारा एक पत्र जारी करते हुए संबंधित एएसआई सुखदेव सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

पत्र में बताया गया है कि एसएचओ पीएस राजौंद द्वारा डीएसपी कलायत के माध्यम से इस कार्यालय में दिनांक 10.01.2025 को एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। इस रिपोर्ट में, यह उल्लेख किया गया है कि एएसआई सुखदेव ने इस मामले के जांच अधिकारी के रूप में पीपी किठाना में तैनात रहते हुए, केस एफआईआर नंबर 229 दिनांक 16.09.2024 अंडर सेक्शन 281/125(ए), 106 बीएनएस पीएस राजौंद की जांच के दौरान अपने आधिकारिक कर्तव्य में घोर लापरवाही दिखाई है।

पत्र में यह भी बताया गया है कि इस बात को ध्यान में रखते हुए एएसआई सुखदेव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान, उन्हें एचसीएसआर-2016 के नियम के तहत स्वीकार्य आधे वेतन पर छुट्टी पर रहने पर मिलने वाले अवकाश वेतन के बराबर राशि का निर्वाह भत्ता मिलेगा। इसके साथ ही उनके खिलाफ नियमित विभागीय जांच का आदेश दिया जाता है तथा उसे पूरा करने का जिम्मा कैथल के डीएसपी (क्राइम) को सौंपा गया है। कैथल के डीएसपी (क्राइम) प्रतिदिन कार्यवाही करके विभागीय जांच पूरी करेंगे तथा शीघ्रता से अपने निष्कर्ष प्रस्तुत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कैथल में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज सुखदेव सिंह को ड्यूटी में कोताही बरतने के लिए निलंबित करने की सिफारिश की थी।

सेल्फी प्वाइंट पर रंग-बिरंगे लाइटों वाले फव्वारे इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहे

चंडीगढ़/अम्बाला, 19 जनवरी।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने “आई लव अम्बाला सदर” सेल्फी प्वाइंट पर स्वयं सेल्फी लेते हुए लाखों रुपए की लागत से बने फाउंटेन व पार्क का उद्घाटन किया किया। अब यह सेल्फी प्वाइंट अम्बाला छावनी के लोगों में बेहद कम समय में आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस सेल्फी प्वाइंट पर अपने मोबाइल फोन से सेल्फी लेते हुए कहा कि यह क्षेत्र लोगों में आकर्षण का केंद्र साबित होगा जोकि अम्बाला छावनी की सुंदरता को पहले से भी ज्यादा बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि इस सेल्फी प्वाइंट पर दो फव्वारों के साथ-साथ लोगों के बैठने की भी सुविधा उपलब्ध है। यहां बने सेल्फी प्वाइंट के समक्ष लोग अपनी फोटो ले सकेंगे।

छावनी के कैपिटल चौक पर बना यह सेल्फी प्वाइंट मंत्री अनिल विज द्वारा उद्धाटन करते ही लोगों में प्रचलित हो गया है और यहां पर सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ लगनी प्रारंभ हो गई है। खासकर रात्रि के समय इस सेल्फी प्वाइंट की सुंदरता निखर रही है। यहां बने फव्वारों पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई है जोकि इसकी सुंदरता को चार गुणा बढ़ा रही हैं।

गौरतलब है कि 32.93 लाख रूपए की लागत से कैपिटल चौक पर सेल्फी प्वाइंट का निर्माण नगर परिषद द्वारा किया गया है। यहां पर दो फाउंटेन के साथ-साथ सुंदर छोटा पार्क व बैठने की सुविधा है जिसकी सौगता कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जनता को प्रदान की है। सेल्फी प्वाइंट पर दीवार पर “आई लव अम्बाला सदर“ लिखा हुआ है जहां लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लग रही है।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द को जोड़ कर संविधान की आत्मा को ही बदल दिया – अनिल विज

“कांग्रेस वाले बाबा साहब के प्रति प्रेम दिखा कर लोगों को धोखा देने का काम कर रहे है” – विज

केजरीवाल के प्रति लोगों को गुस्से का इजहार वोट डालकर करना चाहिए – विज

इंडी गठबंधन में जितने भी ग्रुप शामिल हैं वह दिल से शामिल नहीं हुए – विज

कांग्रेस के अंदर फूट बहुत गहरी है, यह पार्टी नहीं है ये भिन्न भिन्न धड़े हैं – विज

अधिकारियों को निर्देश, बस स्टैंड के अंदर बस जानी चाहिए – विज

चंडीगढ, 19 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज फिर कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि “जितना अंबेडकर जी की विचारधारा को आहत कांग्रेस ने किया है उतना किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर जी के बनाए संविधान को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद दो शब्द को जोड़ कर संविधान की आत्मा को ही बदल दिया जबकि बाबा साहब ने ये शब्द नहीं लिखे थे”।

बाबा साहब के खिलाफ जवाहर लाल नेहरू ने चुनाव में हराने के लिए भाषण दिया – विज

श्री विज आज मीडिया कर्मियों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि “इन शब्दों के बारे में क्या वे सोच नहीं सकते थे सोच सकते थे, इसलिए उन्होंने नहीं लिखा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के खिलाफ जवाहर लाल नेहरू ने चुनाव में हराने के लिए भाषण दिया। विज ने कहा कि कांग्रेस वाले तो बाबा साहब को संविधान सभा में भी आने नहीं देना चाहते थे। उन्होंने कहा कि आजकल कांग्रेस वाले बाबा साहब के प्रति प्रेम दिखा रहे हैं और कभी-कभी यह नीले कपड़े भी डाल कर आते हैं और यह सब लोगों को धोखा देने के लिए है”।

केजरीवाल के प्रति लोगों को गुस्से का इजहार वोट डालकर करना चाहिए – विज

भाजपा उम्मीदवार के समर्थकों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “क्या हुआ है क्या नहीं हुआ है यह जांच का विषय है, लेकिन यह माना कि केजरीवाल के प्रति लोगों का गुस्सा है लेकिन प्रजातंत्र में गुस्से का इजहार वोट डालकर करना चाहिए यह तरीका ठीक नहीं है”।

इंडी गठबंधन में जितने भी ग्रुप शामिल हैं वह दिल से शामिल नहीं हुए – विज

कांग्रेस नेता अजय माकन के बयान कि वह आम आदमी पार्टी के साथ हरियाणा और दिल्ली के चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन जैसे ही केजरीवाल जेल से बाहर आए, उन्होंने अलग से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी, के संबंध में पूछे के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “इंडी गठबंधन में जितने भी ग्रुप शामिल हैं वह दिल से शामिल नहीं हुए थे, यह सिर्फ ऊपर से एक हो सकते हैं, लेकिन उनके दिल अलग-अलग है इसलिए क्या फायदा इस बात को कहने का”। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “लेकिन कुछ ना कुछ वजह तो रही होगी यूं ही कोई बेवफा नहीं होता, कुछ तो गुस्ताखियां की होगी”।

कांग्रेस के अंदर फूट बहुत गहरी है, यह पार्टी नहीं है ये भिन्न भिन्न धड़े हैं – विज

कांग्रेस में हुड्डा ग्रुप में बगावत को लेकर पूछे के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “धीरे-धीरे उनकी सारी सच्चाइयां सामने आ रही है और कौन नेता क्या कर रहा है किसके लिए कर रहा है किसके साथ है। इन्होंने (कांग्रेस) कभी भी एक व्यक्ति को नेता नहीं माना, अलग-अलग नेताओं को अलग-अलग तरह से यह मानते हैं इनके अंदर फूट बहुत गहरी है, यह पार्टी नहीं है ये भिन्न भिन्न धड़े हैं उनकी आस्था भी अपने-अपने धड़ों के प्रति है ना पार्टी के प्रति है और ना ही पार्टी नेतृत्व के प्रति है ऐसी स्थितियों में सीएलपी लीडर भी नहीं बना पाए क्योंकि ये धड़े हैं तो धड़ों का बनाना मुश्किल होता है”।

अधिकारियों को निर्देश, बस स्टैंड के अंदर बस जानी चाहिए – विज

हरियाणा रोडवेज में बस स्टैंड से बाहर सवारियों को बिठाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “मैंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और मैंने भी बस स्टैंड के निरीक्षण किए हैं की बसों को बस स्टैंड के अंदर लेकर जाया जाए और कहीं पर भी यदि कोई बाईपास या हाईवे बना हुआ है वहां से निकाल कर ना लेकर जाएं। बस स्टैंड के अंदर बस जानी चाहिए। इसके अलावा, मैंने पुलिस को भी कहा है कि बस स्टैंड के बाहर यदि कोई बस खड़ी होती है तो उसको उठाकर के थाने ले जाओ”।

चंडीगढ़/अम्बाला, 18 जनवरी।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज का अम्बाला छावनी विधानसभा की जनता के लिए लगने वाला जनता कैंप इस सोमवार, दिनांक 20 जनवरी को नहीं लगेगा।

ऊर्जा मंत्री श्री विज नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जयपुर में आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला में हिस्सा लेंगे जिसमें देश के कई राज्यों के ऊर्जा मंत्री हिस्सा ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण सोमवार अम्बाला छावनी में जनता कैंप नहीं लगेगा।

गौरतलब है कि केवल अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज हर सप्ताह सोमवार को जनता कैंप लगाते हैं।

“हरियाणा में किसी भी प्रकार का बिजली सरचार्ज नहीं बढ़ाया गया है” – अनिल विज

“लेकिन यह (विपक्ष) तो बयान बहादुर है और फटाफट जो कोई चिट्ठी देखी और बयान दे दिया” – विज

“पार्टी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए उनको (मोहन लाल बडोली) इस पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए” – विज

अनिल विज की पटवारियों से अपील – “लोगों का काम किया करें और भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए”

चंडीगढ़, 18 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट स्थापित होने के सारे रास्ते साफ हो गए हैं और इस बारे में मैंने कल ही पर्यावरण मंत्री से बात की थी और उम्मीद है कि उनकी चिट्ठी आ गई होगी, अगर आज उनकी चिट्ठी आ गई होगी तो आज ही हम एजेंसी को अपना काम आरंभ करने की चिट्ठी जारी कर देंगे”। इसके अलावा, उन्होंने बिजली की दरों में सर्चचार्ज को बढ़ाने के संबंध में साफ करते हुए कहा कि “हरियाणा में किसी भी प्रकार का बिजली सरचार्ज नहीं बढ़ाया गया है बल्कि पिछले साल का जो सरचार्ज था उसे ही कंटिन्यू किया गया है”।

श्री विज आज अम्बाला छावनी में साईकल ट्रैक, चारदीवारी, स्ट्रीट लाईटों के साथ-साथ कैपिटल चौक पर पार्क व फव्वारे का उदघाटन करने के उपरांत हुड्डा द्वारा दिए गए बिजली के पावर प्लांट को लगाने और बिजली के सरचार्ज को बढ़ाने के बयान के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

सरचार्ज को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि “यह चिट्ठी पढ़ते नहीं है, वह पिछले साल की चिट्ठी है। उन्होंने कहा कि जो पिछले साल सरचार्ज था, वही जारी रहेगा”। श्री विज ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि “लेकिन यह (विपक्ष) तो बयान बहादुर है और फटाफट जो कोई चिट्ठी देखी और बयान दे दिया। उन्होंने विपक्ष को समझाते हुए कहा कि पहले पढ़ तो लो सारी चिट्ठी कि उसमें क्या लिखा हुआ है, जबकि उसमें कंटिन्यू लिखा हुआ है नया कोई सरचार्ज नहीं लगाया गया”।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली प्रकरण के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “मोहनलाल जी ने कहा है कि मैं निर्दोष हूं और जो गवाह थी उसने भी कहा कि मैं निर्दोष हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में वे निर्दोष साबित होंगे। लेकिन जब तक हिमाचल की पुलिस उनको (मोहन लाल बडोली) निर्दोष साबित नहीं कर देती तब तक पार्टी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए उनको (मोहन लाल बडोली) इस पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए”।

भ्रष्ट पटवारियों के नाम जारी होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अगर उन्होंने कुछ किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने डाटा एकत्रित किया है और इसके लिए मैं सरकार को साधुवाद देता हूं कि सरकार ने इस डाटा को एकत्रित किया है”। उन्होंने पटवारियों से भी अपील करते हुए कहा कि “लोगों का काम किया करें और भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए”।
…..

पहले कहा-एचकेआरएन कर्मचारियों को नौकरी से नहीं हटाया जाए, अब निकालने में लगी

चंडीगढ़, 18 जनवरी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार झूठी घोषणाएं करने में माहिर है, जुमलेबाज है, वायदा खिलाफी और विश्वासघात रग रग में बसा हुआ है, एक ओर जहां मुख्यमंत्री ने एचकेआरएन के तहत कार्यरत कर्मचारियों को नौकरी से न हटाने का वायदा किया था और अधिसूचना जारी कर जॉब सिक्योरिटी दी थी आज वहीं सरकार भर्ती किए गए नए कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए पहले से कार्यरत कर्मचारियों को निकालने में लगी हुई है। कर्मचारी संगठन वायदा याद दिलाते हुए न्याय की गुहार कर रहे है पर सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है, भाजपा को वोट देने वाला युवा आज पछता रहा है।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि 19 नवंबर 2024 को हरियाणा में कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों को नायब सिंह सैनी सरकार ने कथित बड़ी सौगात देते हुए हरियाणा विधानसभा में जॉब गारंटी विधेयक पारित करवाया था। जिसे हर भाजपा नेता ने ऐतिहासिक कदम बताया था। सीएम ने भी दावा किया था कि उन्होंने 120000 युवाओं से किया गया  वादा पूरा किया। कहा गया कि पहले ठेकेदारों के जरिए लगने पर युवाओं के भविष्य पर तलवार लटकी रहती थी, ठेकेदार बदलने पर उनके भविष्य पर भी खतरा पैदा हो जाता था।  कुमारी सैलजा ने कहा कि एचकेआरएन में 37404 यानि 28 प्रतिशत कर्मचारी अनुसूचित जाति के 41376 कर्मचारी यानि 32 प्रतिशत कर्मचारी पिछड़ा वर्ग से हैं। पर सरकार की वायदा खिलाफी के चलते इनकी जॉब पर खतरा मडरा रहा है।  

कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार की ओर से नए भर्ती किए गए कर्मचारियों को नियुक्ति देने के लिए पहले से एचकेआरएन के तहत रखे गए कर्मचारियों को नौकरी से हटाया जा रहा है। सरकार ने एक ही झटके में वायदा खिलाफी करते हुए हजारों युवाओं को नौकरी से हटाकर सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है, न जाने कितने परिवारों के समक्ष रोटी का संकट पैदा होगा, न जाने कितने कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। एचकेआरएन के तहत कार्यरत सभी को जॉब सिक्योरिटी एक्ट में शामिल करने का दावा किया गया पर अब  सरकार नए-नए नियम बनाकर कर्मचारियों को हटाने का काम कर रही है। सरकार की इस वायदा खिलाफी को लेकर कर्मचारी संगठनों में रोष है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि नरवाना, चरखी दादरी, रोहतक सहित कई जिलों में कंप्यूटर ऑपरेटर, चौकीदार और अन्य पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को बिना नोटिस के नौकरी से निकल दिया। ये कर्मचारी न्याय की उम्मीद में दफ्तरों के चक्कर लगा रहे है पर अधिकारी तो अधिकारी भाजपा के विधायक, मंत्री तक कोई सुनवाई नहीं कर रहे है और न ही इन कर्मचारियों की सरकार के समक्ष पैरवी कर रहे हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि अधिकतर कर्मचारी एचकेआरएन के तहत नौकरी पाने पर उनके नाम बीपीएल सूची से कट गए थे, आज वे  कहीं दूसरी जगह नौकरी मांगने जाएंगे तो वहां भी नहीं मिलेगी। सैलजा ने कहा कि सरकार को अपना वायदा निभाते हुए किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं हटाना चाहिए, जो पद आज भी रिक्त पड़े है उन पर नए भर्ती किए गए युवाओं को नियुक्ति दी जाए।