chandigarh

किसानों ने 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको का ऐलान किया है, जिसे लेकर अंबाला रेल मंडल के सीनियर dcm ने बताया कि अभी तक उन्हें ऐसी कोई भी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिली है सिर्फ मीडिया के माध्यम से ही रेल रोको का पता लगा है। अगर किसान ऐसा कुछ करते हैं तो पहले की तरह ही रूट डायवर्ट कर दिए जाएंगे, वहीं उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि आम जनता अपनी-अपने व्यवसाय को लेकर ही ट्रेन का सफर करती है और इससे उनका भी परेशानी होगी इसलिए वह अपने प्रदर्शन का कोई और रास्ता अपनाएं।

आज, किसान मज़दूर मोर्चा की बैठक शंभू बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) के चेयरमैन सुरजीत सिंह फूल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में 18 दिसंबर को होने वाले रेल रोको कार्यक्रम के लिए 23 जिला बिंदु तय किए गए। कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई और यह सुनिश्चित किया गया कि सभी जिलों में पूर्ण तैयारी हो चुकी है।

सभी ग्राम पंचायतों, खेल क्लबों, युवा संगठनों और अन्य सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं से अपील की गई कि वे कल के रेल रोको कार्यक्रम की सफलता के लिए हर संभव योगदान दें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य चल रहे संघर्ष को सफल बनाना है, जिसमें जगजीत सिंह डल्लेवाल के नेतृत्व में 22 दिनों का अनशन और विरोधी समूहों का बलिदानी संकल्प शामिल है। लक्ष्य 12 मांगों को पूरा कराना है, जिसमें एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) शामिल है, और किसान मोर्चा-2 की जीत सुनिश्चित करना है।

बैठक में निम्न नेता उपस्थित रहे:

बलदेव सिंह जीरा (अध्यक्ष, बीकेयू क्रांतिकारी)

जसविंदर सिंह लोंगोवाल (अध्यक्ष, बीकेयू एकता आज़ाद)

मनजीत सिंह राए और साहिब सिंह (अध्यक्ष, बीकेयू दोआबा)

स्विंदर सिंह चताला और जसबीर सिंह पिड़ी (वरिष्ठ नेता, किसान मज़दूर संघर्ष समिति)

जंग सिंह भटेड़ी और गुरधियान सिंह सिओना (नेता, बीकेयू भटेड़ी)

हरप्रीत सिंह (राज्य नेता, बीकेयू ब्रह्मके)

बलकार सिंह बैस (नेता, भारतीय किसान मज़दूर यूनियन)

तेजवीर सिंह और सुखचैन सिंह (राज्य नेता, बीकेयू शहीद भगत सिंह)

परमजीत सिंह (किसान नेता, बिहार)

नेताओं ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए एकता और दृढ़ संकल्प के महत्व पर जोर दिया।


अम्बाला, 17 दिसम्बर:-
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह ने आज अपने कार्यालय में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आगामी चुनाव के दृष्टिगत सम्बधिंत आरओ की एक बैठक लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि आयुक्त गुरुद्वारा चुनाव, न्यायमूर्ति एचएस भल्ला द्वारा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रदेश भर में बने सभी 40 वार्डों के प्रथम आम चुनाव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आम चुनाव 19 जनवरी 2025 को होंगे। नामांकन आमंत्रित करने के लिए अधिसूचना का प्रकाशन बुधवार, 18 दिसंबर 2024 को होगा। इसके बाद 20 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर  2024 तक नामांकन भरे जाएंगे। तत्पश्चात 30 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और छटंनी की जाएगी। इसी प्रकार रिटर्निंग अधिकारी के आदेश में संशोधन के लिए डीसी को आवेदन दायर करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 की है। डीसी द्वारा संशोधन आवेदन पर निर्णय 01 जनवरी 2025 को लिया जाएगा। वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन 01 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
कोई भी उम्मीदवार 02 जनवरी 2025 तक उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं और फिर उसी दिन चुनाव चिह्न दोपहर 03 बजे के बाद आवंटित किए जाएंगे। अगर आवश्यक हुआ तो 19 जनवरी 2025 को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव सुबह 8 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक करवाए जाएंगे। मतदान पूरा होने के तुरंत बाद बूथ पर ही मतगणना करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र भरने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को नामांकन की अंतिम तिथि से पहले निर्वाचन अधिकारी के पास पांच हजार रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
बॉक्स:
बैठक के दौरान उन्होंने सम्बधिंत आरओ को कहा कि चुनाव के दृष्टिगत वे अपने सहायक अधिकारियों के साथ ईवीएम मशीनों व चुनाव से सम्बधिंत सामग्री लेना सुनिश्चित करें और यह ईवीएम मशीने व अन्य सामग्री है उसे स्ट्रांग रूम में रखना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि हिदायतों की अनुपालना करते हुए हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को जिले सफलतापूर्वक व निष्पक्ष तरीके से करवाना हैं।
बैठक में आरओ एवं एसडीएम दर्शन कुमार, आरओ एवं एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, आरओ एवं  एसडीएम अश्विनी मलिक, आरओ एवं एसडीएम शाश्वत सांगवान, जिला परिषद् के डिप्टी सीईओ विशाल पराशर के साथ-साथ अन्य सम्बधिंत मौजूद रहें।

बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल बिल्डिंग में अम्बाला छावनी के 32 बैंक शिफ्ट होंगे, जिससे बाजारों में पार्किंग समस्या दूर होगी : मंत्री अनिल विज

बैंकिंग से जुड़े कार्यों को लोग एक ही छत के नीचे आकर पूरा कर सकेंगे जिससे उन्हें आसानी होगी : मंत्री अनिल विज

ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने आज निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक की एवं निरीक्षण किया

चंडीगढ़/अम्बाला, 17 दिसम्बर।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “जिस प्रकार से अम्बाला छावनी में बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल की बिल्डिंग बन रही है वह समझते हैं कि यह हरियाणा की सबसे बेहतरीन बिल्डिंग होगी”।

श्री विज आज जगाधरी रोड पर निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक एवं निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि निर्माण कार्य को लेकर आज विभिन्न विभागों के अधिकारी इसलिए एकत्रित हुए हैं ताकि जो रूका हुआ कार्य था उसे दोबारा पूरा किया जा सके, साथ ही बैंक स्क्वेयर कम शापिंग मॉल का जो असली नक्शा था उसी के मुताबिक इसे बनाया जाए। उन्होंने बताया इस बिल्डिंग में अम्बाला छावनी के 32 बैंक शिफ्ट होंगे, अभी यह बैंक बाजारों में सड़कों पर है और बैंकों के आगे पार्किंग समस्या की वजह से सारा दिन बाजारों में जाम रहता है। इसलिए यह तय किया गया है कि सारे बैंक एक ही बिल्डिंग में आए। एक ही बिल्डिंग में सभी बैंक आने से लोगों को भी इससे आसानी होगी और वह बैंक से जुड़े कार्य एक ही बिल्डिंग में आकर पूरे कर सकते हैं।

बैंक स्क्वेयर कम शापिंग की ही तरह उन्होंने पहले एसडीएम आफिस बनाकर दिया जहां आज विभिन्न विभागों के दफ्तर जोकि फैले हुए थे वह सभी एक ही छत के नीचे एसडीएम आफिस में शिफ्ट किए और वह अब कार्य कर रहे हैं। अब बन रही नई बिल्डिंग में यहां लगभग 32 बैंक आ रहे हैं और शोरूम बन रहे हैं। इस बिल्डिंग का नाम इसी वजह से अब अम्बाला बैंक स्क्वेयर कम शापिंग मॉल रख रहे हैं। आज निर्माण कार्य को लेकर सभी संबंधित अधिकारी आए है और सर्वसम्मति से प्रपोज्जल बनाने का निर्णय लिया है जिसे सरकार के पास भेजा जाएगा।

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल में निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

इससे पहले ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ से आए हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी डीजीपी ओपी सिंह, चीफ इंजीनियर संजय महाजन, एसई संजय वर्मा, एक्सईएन राजपाल, डीएमसी अम्बाला सचिन गुप्ता, एसडीएम सतेंद्र सिवाच, ईओ रविंद्र कुहार एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैंक स्क्वेयर कम शापिंग मॉल की पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पिछली तरफ शोरूम बनाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इसका प्रपोज्जल बनाया जाए।

श्री विज ने निर्माण कार्य को लेकर बिल्डिंग के भूतल, प्रथम तल व अन्य तलों पर जाकर बारिकी से निर्माण कार्य का जायजा लिया और जल्द निर्माण को पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग की छत मजबूत शीशे की होगी जिससे दिन के समय पूरी रोशनी बिल्डिंग में फैलेगी। इसके अलावा अन्य जानकारियां भी उन्होंने मंत्री अनिल विज को दी।

यह सुविधा होगी बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल में

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से 111.53 करोड़ रुपए की लागत से 3.97 एकड़ में तीन मंजिला बैंक स्क्वेयर कम शापिंग मॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आगे वाली बिल्डिंग में 52 शोरूम होंग जिनमें पहले तल पर 21, दूसरे तल पर 18 और तीसरे तल पर 13 शोरूम होंगे।

बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर लगभग 325 गाड़ियों को खड़ा करने की सुविधा होगी। बिल्डिंग में एसटीपी, कॉमन एरिया में एयर कंडीशन, बिल्डिंग के आगे ग्रीनरी, चार लिफ्ट, फायर अलार्म, फायर फाइटिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, दो ट्यूबवेल व अन्य सुविधाएं होगी।

यह मौजूद रहे 

इस अवसर पर भाजपा नेता राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान, संजीव सोनी, बीएस बिंद्रा, रामबाबू यादव, श्याम सुंदर अरोड़ा,बलकेश वत्स, आशीष अग्रवाल, डा. दिनेश अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

पंचकूला- पिंजौर से मुख्यमंत्री नायब सैनी का बयान*
*वन नेशन-वन इलेक्शन* बिल पर बोले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
यह प्रधानमंत्री का विजन है-  मुख्यमंत्री
चर्चा के लिए रखा गया बिल-  मुख्यमंत्री
हमारा समय और पैसा भी बचेगा-  मुख्यमंत्री
*वन नेशनल वन इलेक्शन* बिल से देश को लाभ – मुख्यमंत्री
डबल इंजन की सरकार में तेज गति से कम हुआ – मुख्यमंत्री
*किसान आंदोलन पर मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने दिया बयान*
हमारे जो किसान है वह अन्नदाता है – मुख्यमंत्री
मोदी जी ने किसानों के लिए काम किए हैं – मुख्यमंत्री
हम किसानों का सम्मान करते हैं-  मुख्यमंत्री
किसानों की खराब स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेदार – मुख्यमंत्री
कांग्रेस ने किसानों की स्थिति खराब की है – मुख्यमंत्री
विपक्षी दल किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं – मुख्यमंत्री
हमारी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं – मुख्यमंत्री


*पंचकूला- पिंजौर पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*
जटायु कंजर्वेशन ब्रीडिंग केंद्र का मुख्यमंत्री का दौरा
गिद्धों को जंगल में छोड़ेंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
भाजपा विधायक शक्ति रानी शर्मा भी मौजूद
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह भी मौजूद

शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने पर भड़के कैबिनेट मंत्री अनिल विज, बोले “जनता कैंप में तारीख पर तारीख नहीं, बल्कि इंसाफ होगा”

सिंचाई विभाग की कार्यप्रणाली से मंत्री अनिल विज नाराज, एक्सईएन को फटकार, जल्द विकास कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने जनता कैंप में आज अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना

चंडीगढ़/अम्बाला, 16 दिसम्बर

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित जनता कैंप के दौरान दिव्यांग की पेंशन लगाने में देरी एवं लापरवाही करने वाले सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता विभाग के इन्वेस्टिगेटर अवतार सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनने के लिए हर सोमवार लगाए जाने वाले जनता कैंप के दौरान श्री विज आज तल्ख तेवर में दिखे। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा विकास कार्यों में देरी करने पर मौके पर मौजूद विभाग के एक्सईएन को फटकार लगाई तथा कार्यों को अविलंब प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बिजली, नगर परिषद व पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से वह नाखुश दिखे और उन्होंने संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनता कैंप के दौरान सैकड़ों शिकायतें कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सुनी और अधिकारियों को सख्त लहजे में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि “इन शिकायतों का उनके अगले कैंप से पहले निवारण होना चाहिए, नहीं तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ वह सख्त कार्रवाई करेंगे।”

आज जनता कैंप के दौरान अम्बाला के एडीसी डा. ब्रह्मजीत सिंह, डीएसपी सुरेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, किरणपाल चौहान, संजीव सोनी, आशीष अग्रवाल, भरत कोछड़, रवि सहगल, बलकेश वत्स एवं अन्य मौजूद रहे।

जनता कैंप में तारीख पर तारीख नहीं, बल्कि इंसाफ होगा : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

जनता कैंप में दिव्यांग ने उसकी पेंशन से संबंधित कार्रवाई सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नहीं करने की शिकायत दी। विकलांग ने मंत्री अनिल विज को बताया कि वह बीते दो दिसंबर को जनता कैंप में पेश हुआ था और उन्होंने विभाग को उसकी समस्या जल्द हल करने के निर्देश दिए थे, मगर विभाग द्वारा दो सप्ताह में उसकी जन्मतिथि तक को वेरीफाई नहीं किया गया। इसपर खफा हुआ मंत्री अनिल विज ने मौके पर ही विभाग के इन्वेस्टीगेटर अवतार सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रार्थी को पेंशन के लिए चक्कर पर चक्कर लगाने पड़ रहे थे और यह तो वहीं बात हुई तारीख पे तारीख, इंसाफ नहीं मिला जज साहब, मेरे यहां ऐसा नहीं होगा।

सिंचाई विभाग के अधिकारी को फटकार, जल्द विकास कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए

जनता कैंप के दौरान खोजकीपुर एवं रामपुर सरसेहड़ी के निवासियों ने काज-वे एवं टांगरी बंधे को लेकर समस्या बताई जिसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मौके पर ही मौजूद विभाग के एक्सईएन से टेंडरों को लेकर जानकारी मांगी। टेंडर अलॉट करने में हो रही देरी पर उन्होंने अधिकारी को फटकार लगाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसी प्रकार महेशनगर ड्रेन को सिंचाई विभाग के क्षेत्र में पक्का नहीं किए जाने को लेकर भी उन्होंने फटकार लगाई। उन्होंने कहा ड्रेन का कुछ हिस्सा सिंचाई विभाग की ओर से पक्का बनाया जाना है तो इसमें देरी क्यों की जा रही है।

सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिलने पर श्रम मंत्री अनिल विज सख्त, श्रम विभाग को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

श्रम मंत्री अनिल विज के समक्ष जनता कैंप में सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने की शिकायत पहुंची। कर्मचारियों ने बताया कि वह डोर-टू-डोर ठेकेदार के पास काम करते है, मगर उन्हें तीन माह का वेतन नहीं मिला। इसपर श्रम मंत्री अनिल विज ने श्रम विभाग के अधिकारियों को मामले में जांच और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिसके भी खिलाफ कार्रवाई बनती है उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए।

इसी प्रकार अम्बाला शहर में एक दुकान पर काम करने वाले युवक ने बताया कि वह डेढ़ वर्ष से शोरूम पर काम कर रहा है, मगर उसे तनख्वाह नहीं दी गई है। इस मामले में भी उन्होंने श्रम विभाग को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसी प्रकार पुलिस से जुड़े अलग-अलग मामलों में उन्होंने आईजी अम्बाला की अध्यक्षता में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इन मामलों में भी कार्रवाई के निर्देश दिए

जनता कैंप के दौरान कच्चा बाजार से आए प्रार्थी ने अपने घर मे हुई चोरी की शिकायत के मामले में कार्रवाई न होने बारे मंत्री को अवगत करवाया। मंत्री अनिल विज ने कैंट एसएचओ को इस मामले में अगले सप्ताह तक कार्रवाई के निर्देश दिए। खोजकीपुर प्रभु प्रेम कालोनी से आए प्रार्थी ने बिजली के खम्बे से सम्बन्धित शिकायत रखी इस मामले में ऊर्जा मंत्री ने दो कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकारी अभिंयता को दोबारा से मौके का मुआयना करने के निर्देश दिए।

महेशनगर टांगरी बांध के निकट से आए एक परिवार ने उसके पिता की सडक़ दुर्घटना के मामले में पुलिस द्वारा कोई उचित कार्रवाई न किए जाने पर मंत्री अनिल विज को शिकायत दी जिसपर उन्होंने डीएसपी को पुन: जांच करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार धोखाधडी के एक मामले में व हत्या के एक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर ऊर्जा मंत्री ने आईजी अम्बाला को शिकायत मार्क करते हुए एसआईटी बनाने के निर्देश दिए। शाहपुर से आए एक प्रार्थी ने अवैध कब्जा हटवाने बारे, सुभाष पार्क के पास नाले की सफाई न होने बारे, खतौली में पानी की पाईप लाईन बिछवाए जाने बारे, पालम विहार से आए एक युवक ने उसके प्लाट के नजदीक ट्रांसफार्मर लगवाए जाने बारे, पूजा विहार से आई एक प्रार्थी ने ट्यूबवेल के कनैक्शन लगवाने बारे व अन्य प्रार्थियों ने अपनी-अपनी शिकायतें लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से मंत्री के समक्ष रखते हुए इनका समाधान करने की गुहार लगाई। मंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि सभी की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

किसानों को रेल नहीं रोकनी चाहिए : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

वहीं जनता कैंप में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जनता कैंप में पेंशन के मामले को हल कर करने के निर्देश दिए थे, मगर विभागीय स्टाफ 15 दिन में जन्म तारीख तक वेरीफाई नहीं कर पाया। इस मामले में एक कर्मी को सस्पेंड किया गया है। उन्होंने कहा सफाई कर्मियों को तीन माह से तनख्वाह नहीं मिलने पर भी उन्होंने श्रम विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों रेल नहीं रोकनी चाहिए क्योंकि उससे जनता परेशान होती है। शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है, मगर देश को बंद करना ठीक नहीं है।

इस मशीन में जैटिंग टेंक की क्षमता 6500 लीटर तथा सक्शन टैंक की 3500 लीटर की है क्षमता – अनिल विज

ये नई तकनीक की मशीन जेटिंग और सक्शन दोनों काम करेगी – विज

अंबाला/चण्डीगढ/नई दिल्ली, 16 दिसंबर- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज जनता की सुविधा को देखते हुए सीवरेज साफ करने वाली कम्बाईन हाई प्रैशर जैटिंग-कम-सक्शन हाईड्रोलिक मशीन का पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, अंबाला छावनी में उद्घाटन कर अंबाला छावनी की जनता को समर्पित की। लगभग 46.50 लाख रूपए की कीमत की इस मशीन में जैटिंग टेंक की क्षमता 6500 लीटर तथा सक्शन टैंक की 3500 लीटर की क्षमता है।

इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ये नई तकनीक की मशीन जेटिंग और सक्शन दोनों काम करेगी। उन्होंने बताया कि इसके छोटे आकार की वजह से छोटी गलियों में भी जाकर आसानी से सफाई कर सकती है।  
इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ये गाड़ी अंबाला छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सीवरेज से जुड़ी समस्या का जड़ से निवारण करेगी। अनिल विज ने कहा कि पहले जेटिंग और सक्शन दोनों मशीनें अलग-अलग हुआ करती थीं लेकिन इस बार इन दोनों का कॉम्बिनेशन अंबाला छावनी के सीवरेज को साफ करेगा और ये छोटी गलियों में भी जाकर सीवरेज को साफ करने में सक्षम रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस मशीन से अंबाला सदर के क्षेत्र में सीवरेज सफाई की जाएगी तथा यह मशीन 10 हजार लीटर तक की सफाई करने में सक्षम है जिसमंे से जैटिंग टेंक की क्षमता 6500 लीटर तथा सक्शन टैंक की 3500 लीटर की क्षमता है और इस मशीन का 2200 पीएसआई का प्रैशर है।

विज ने बताया कि उनके द्वारा इसी प्रकार की एक ओर मशीन नगर परिषद को खरीदने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने बताया कि अब पूरे अंबाला छावनी में कलरहेडी तक सीवरेज डालने का काम चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा के परिवहन मंत्री और अंबाला छावनी से सातवीं बार विधायक अनिल विज हर सोमवार को अंबाला छावनी की जनता के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाते है, पिछले लगभग तीन बार से सीवरेज और नाले की सफाई की भारी समस्या सामने आ रही थी, जिसे देखते हुए मंत्री अनिल विज ने आज जनता दरबार लगाने से पहले सीवरेज साफ करने वाली गाड़ी का उद्घाटन किया।

कहा- अंग्रेजों के दौर में किसानों के शोषण की याद दिला रही है भाजपा सरकार

चंडीगढ़, 16 दिसंबर।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार को इस दिशा में उचित कदम उठाना चाहिए और किसानों की मांग पर विचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तत्काल कदम उठाना चाहिए। डल्लेवाल स्वयं पीएम के  नाम खुला पत्र लिखकर एमएसपी गारंटी कानून समेत 13 मांगों को उठा चुके हैं पर सरकार है कि किसानों की बात सुनने को तैयार ही नहीं हैै, सरकार ने पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर को भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर बनाकर रख दिया है। सरकार किसानों की बात सुनने के बजाए उन पर पानी की बौछार की जा रही है, उन पर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे है।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। सरकार को हठधर्मिता का त्याग करते हुए किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान करें। पर सरकार ने पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर को भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर बनाकर रख दिया है। सरकार किसानों की बात सुनने के बजाए उन पर पानी की बौछार की जा रही है, उन पर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे है, इसी सरकार ने किसानों से एमएसपी लागू करने का वायदा कर उनके धरना खत्म करवाया था पर ये सरकार किसानों से किया गया वायदा ही भूल गई। अगर सरकार संविधान के प्रति थोडा बहुत सम्मान रखती है तो इस बात को स्वीकार करे कि उसने किसानों से एमएसपी लागू करने का वायदा किया था।

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक किसानों के हकों की लड़ाई लड़ रही है।  उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के बजाए पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है। भाजपा सरकार ने कभी किसानों के हित की बात नहीं की। यह सरकार किसान व मजदूर के दु:ख को नहीं समझ रही। किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना चाहिए। कांग्रेस का समर्थन पहले दिन से ही किसानों के साथ है। सरकार को अपना वायदा पूरा करते हुए एमएसपी कानून लागू करना चाहिए। जब किसान अपनी पीड़ा से अवगत कराने के लिए दिल्ली जा रहे हैं तो उनके साथ हरियाणा सरकार बर्बरतापूर्ण कार्रवाई कर रही है। किसान कोई अपराधी नहीं हैं और न उन्होंने किसी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। बावजूद इसके सरकार ने उन पर बर्बर लाठीचार्ज करवाया और कंपकंपाती ठंड के मौसम में उन पर पानी की बौछार व आंसू गैस छोड़ी गई।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का यह कृत्य अमानवीय है। किसानों के साथ इस प्रकार की कार्रवाई सरकार की तानाशाही का सबूत है। क्या प्रधानमंत्री के पास इतना भी वक्त नहीं है कि अन्नदाता किसानों के मन की पीड़ा को सुन सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जाएगा। भाजपा सरकार को किसानों की आवाज को जबरन नहीं कुचलने देंगे, उनके लोकतांत्रिक हकों की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने से क्यों पीछे भाग रही है। अगर किसान ने अनाज पैदा करना बंद कर दिया तो दिल्ली का दरबार एक मिनट चल नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के न्याय की हुंकार से डरी मोदी सरकार जिस तरह अन्नदाताओं के साथ सलूक कर रही है वह अंग्रेजों के दौर में किसानों के शोषण की याद दिलाता है।

परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने जनता दरबार में फिर से आई शिकायत पर पेंशन में देरी के कारण अधिकारी को किया सस्पेंड।

ट्रैक्टर मार्च से पहले किसानों ने सरकार का पुतला फूंकते हुए सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की

मुख्यमंत्री के गृह श्रेत्र में आज किसानों ने अपनी 12 विभिन्न मांगों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाला। ट्रैक्टर मार्च से पहले किसानों ने सरकार का पुतला फूंकते हुए सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसान नेता डल्लेवाल को कुछ भी हुआ तो देश भर में आंदोलन किया जाएगा।

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने आज ट्रैक्टर मार्च का आवाहन किया था, इसी कड़ी के चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र अंबाला में भी आज किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला उससे पहले सरकार का पुतला फूंका गया। पुतला फूंकने के दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की । इस ट्रैक्टर मार्च में जिले भर से किसान अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और भारी जोश भी देखने को मिला। इस बारे में जब किसानों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाना चाहते हैं लेकिन प्रशासन उन्हें जाने नहीं दे रहा, प्रशासन ने उनके ऊपर आंसू गैस के गोले दागे और कई किसान घायल हो गए। किसानों के दिल्ली कूच और मांगों को लेकर किसान नेता डालेवाल आमरण अनशन पर है। किसान ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसान नेता डालेवाल को कुछ होता है तो देश के हर कोने में प्रदर्शन होगा और उसकी जिम्मेवार सरकार होगी।

गुरमीत माजरी, बीकेयू प्रदेश अध्यक्ष क्या बोले

तेजवीर सिंह, किसना नेता क्या बोले

“मैं जनता को बताना चाहता हूं कि जनता मुझे वोट देकर जिताती है तो मैं उनकी वोट को व्यर्थ नहीं जाने दूंगा” : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

विकास में आ रही बाधाओं को दूर किया, अब रिंग रोड तक फैलेगी अम्बाला छावनी जो नगर से महानगर बनेगा : मंत्री अनिल विज

यादव सभा द्वारा आयोजित यादव परिवार मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम लोगों को आपस में जोड़कर रखते है : अनिल विज

चंडीगढ़/अम्बाला, 15 दिसम्बर

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी की जनता को नमन करते हैं जिसने उन्हें सातवीं विधायक बनाया, वो जहां भी जाते हैं लोग उनसे बार-बार जीतने का राज पूछते हैं और वह यहीं जवाब देते हैं कि “यह सवाल मेरी जनता से जाकर पूछो, वहीं बताएगी कि जिसने मुझे सात बार विधायक बनाया है”।

श्री विज आज 12 क्रास रोड पर श्री यादव सभा की ओर से आयोजित यादव परिवार मिलन समारोह में बतौर मुख्यतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि चुनाव में पैसा, छल, कपट का इस्तेमाल होता है उसके बावजूद भी अम्बाला छावनी की जनता ने उन्हें जिताया है। वह अपनी पूरी ताकत लगाकर अम्बाला की जनता को दे सके ऐसा वह सोचते हैं।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड के दौरान यादव सभा ने समाज सेवा में अच्छा कार्य किया और इस दौरान उनको भी कोविड हो गया था, अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें जवाब तक दे दिया था। भगवान की कृपा से वह वापस बचकर आए और खराब सेहत होने के बावजूद भी वह घर आराम करने के लिए नहीं बैठे, ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर उन्होंने काम किया तथा विकास कार्यों का निरीक्षण किया क्योंकि उन्होंने जनता से वोट ली है और जनता को वोट का हिसाब देना है।

रिंग रोड तक फैलेगी अम्बाला छावनी, नगर से महानगर बनेगी : ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज

ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही रेलवे लाइन पर नन्हेड़ा फ्लाईओवर को चालू करवाया। इसी प्रकार उन्होंने शाहपुर में रेलवे अंडर पास बनवाया जबकि घसीटपुर में रेलवे अंडर पास बन रहा है जबकि जल्द ही मच्छौंडा में रेलवे ओवर ब्रिज भी बनेगा। पहले कई इलाके रेलवे लाइनों की वजह से अम्बाला छावनी से कटे हुए थे मगर अब इन बाधाओं को उन्होंने रेलवे फ्लाइओवर व अंडरपास बनाकर दूर कर दी है। अब अम्बाला छावनी रिंग रोड तक फैलेगा और अम्बाला छावनी नगर से महानगर बन जाएगा। उनका प्रयास है कि वह हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के और सेक्टर भी अम्बाला छावनी में ला सके। उन्होंने अम्बाला से दिल्ली वाया शामली एक्सप्रेस हाईवे मंजूर करवाया जिसपर तेजी से काम चल रहा है। वह जनता को बताना चाहते हैं कि जनता यदि उन्हें वोट देकर जिताती है तो वह उनकी वोट को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

जिस विभाग का मंत्री बना उसी विभाग का लाभ अम्बाला छावनी की जनता को दिलाया : मंत्री अनिल विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह जिस विभाग के मंत्री बने उसी का लाभ उन्होंने छावनी की जनता को दिलवाया। बतौर स्वास्थ्य मंत्री उन्होंने सिविल अस्पताल व कैंसर अस्पताल बनाया। अस्पताल में आज प्रतिदिन तीन हजार से भी ज्यादा मरीज आ रहे हैं। अभी उन्होंने चुनाव जीतते ही सिविल अस्पताल के समक्ष फुट ओवर ब्रिज युक्त एस्केलेटर लगवाया ताकि दुर्घटना न हो। वह खेल मंत्री बने तो उन्होंने फुटबाल स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, जिम्नास्टिक हॉल, बैडमिंटन हॉल बनाकर दिया। जब वह शहर स्थानीय निकाय मंत्री थे तो उन्होंने बैंक स्क्वेयर बनवाया।

25 वर्ष से बंद पड़ी लोकल बस सेवा को पुन: प्रारंभ कराया : अनिल विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार ने उन्हें इस बार परिवहन मंत्री बनाया और परिवहन मंत्री बनते ही अम्बाला छावनी में 25 वर्ष से बंद पड़ी लोकल बस सेवा को प्रारंभ किया। आज कलरहेड़ी, डिफेंस कालोनी, बोह, बब्याल, नन्हेड़ा, चंदपुरी व अन्य क्षेत्रों के निवासियों के लिए लोकल बस सेवा चल रही है। सभी बसें सुभाष पार्क पर रूककर जाती है ताकि दूर-दराज के लोग भी यहां पार्क तक पहुंच सके।

आज समाज को जोड़कर रखने की आवश्यकता : मंत्री अनिल विज

यादव सभा द्वारा आयोजित परिवार मिलन समारोह में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम लोगों को आपस में जोड़कर रखते हैं और देश, समाज, अपनी बिरादरी के लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़ी होती है। अम्बाला छावनी की यादव सभा को वह जानते हैं और समाज हित के हर कार्यक्रम में वह बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि आज समाज को जोड़कर रखने की आवश्यकता है। विभिन्न विदेशी ताकतें हमारे इस प्यार व एकता तो समय-समय पर तोड़ने की कोशिश करती है।  हम इकट्‌ठे है तो हम मजबूत है, हम मजबूत है तो देश मजबूत है और हमारी मजबूती से देश की मजबूती बनती है।

“मेरा मुझ में कुछ नहीं, जो कुछ है सो तोए…”

यादव सभा द्वारा यादव धर्मशाला निर्माण को लेकर मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि “मेरा मुझ में कुछ नहीं, जो कुछ है सो तोए, तेरा तुझको सौपता, क्या लागे है मोए”। श्री विज ने मेरा कुछ नहीं, यदि आपने मुझे किसी की सहायता करने के काबिल बनाया तो ही वह आपकी मदद कर पा रहे हैं। यादव समाज से एक बच्चा एनडीए में शामिल हुआ तथा दूसरा जोकि एमडी बना उनको सम्मानित किया गया। इसी प्रकार समाज में कार्य करने वाले अन्य लोगों को भी सभा द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रकार सम्मानित करने से बच्चों व अन्य लोगों में बेहतर कार्य करने की भावना पैदा होगी। यह सकारात्मकता की सोच है, समाज को बनाने के लिए यह आवश्यक है। कोई गलत कार्य करता है तो हमारे संविधान में उसे सजा देना लिखा है, मगर अच्छा कार्य करने वाले को क्या ईनाम देना चाहिए यह किसी किताब में नहीं लिखा है। ठीक कार्य करने वाले का उत्साहवर्धन जरूरी है।

वहीं कार्यक्रम में पहुंचे पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज का यादव सभा अम्बाला की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। सभा की ओर से उन्हें पगड़ी, शॉल व स्मृति चिन्हें भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. अतुल यादव, सभा प्रधान बलवंत यादव, अमर यादव, श्याम बाबू यादव, राम बाबू यादव सहित बड़ी संख्या में यादव सभा से सदस्य मौजूद रहे।

अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेगा जनता कैंप

चंडीगढ़/अंबाला, 15 दिसम्बर।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज 16 दिसंबर, सोमवार को प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनेंगे।

गौरतलब है कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रत्येक माह सोमवार का दिन तय किया था जिसमें विभागीय अधिकारी भी मौके पर ही मौजूद रहेंगे ताकि लोगों की समस्याओं का निदान मौके पर ही हो सके। जनता कैंप में केवल अम्बाला छावनी के लोगों की समस्याओं को प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक सुना जाएगा।

एसीबी ने हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल तथा उनके ड्राइवर कुलबीर को ₹100000 की रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार

– इस मामले में ड्राइवर कुलबीर को ₹100000 के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

– हरियाणा महिला आयोग में लंबित शिकायत का निपटारा करने के बदले में सोनिया अग्रवाल द्वारा की गई थी रिश्वत की मांग

– महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा अपने पति के खिलाफ दी गई शिकायत का निपटारा करने के बदले में की थी रिश्वत की मांग

चंडीगढ़ 14 दिसम्बर । हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल तथा उनके ड्राइवर कुलबीर को ₹100000 की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम ने आरोपी कुलबीर को ₹100000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की। इस मामले में अनुसंधान जारी है।

क्या था मामला-

इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह एक जेबीटी टीचर है और उसका विवाह जिला झज्जर के गांव रौद निवासी नीलम से हुई थी। नीलम हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। विवाह के बाद नीलम तथा शिकायतकर्ता के बीच में पारिवारिक विवाद रहने लगा। इसके बाद नीलम ने 25 नवंबर 2024 को हरियाणा महिला आयोग में शिकायतकर्ता के खिलाफ दरखास्त दे दी। दरखास्त देने के बाद हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल द्वारा उसे अलग-अलग तारीखों पर मिलने के लिए बुलाया गया। इस दौरान सोनिया अग्रवाल के ड्राइवर कुलबीर ने शिकायतकर्ता से मामला निपटने के लिए रिश्वत देने की बात कही।  सोनिया अग्रवाल ने 12 दिसंबर 2024 को शिकायतकर्ता को मामला निपटाने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत उसके ड्राइवर कुलबीर को देने के लिए कहा। आज 14 दिसंबर को सोनिया अग्रवाल के ड्राइवर कुलबीर ने शिकायतकर्ता को रिश्वत के 1 लाख रुपए हिसार देने के लिए कहा। एसीबी की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दो अलग-अलग टीम बनाई। एक टीम को खरखोदा भेजा गया जबकि दूसरी टीम को हिसार भेजा गया। एसीबी की टीम ने ड्राइवर कुलबीर को हिसार के जिंदल पार्क के निकट एक लाख रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इस मामले में खरखोदा से सोनिया अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। एसीबी की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए इसकी जांच की जा रही है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पारदर्शिता के साथ की गई। आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, रोहतक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।

       ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

जो कांग्रेसी संविधान की लाल किताब लिए घूम रहे हैं वो इमरजेंसी के समय छलनी किए गए संविधान के खून का रंग है” – अनिल विज

संविधान की आत्मा के साथ छेड़छाड़ की गई थी – विज

बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया उसमे धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द नहीं था – विज

अपनी नाकामयाबियों को दूसरों पर मढ़ना कांग्रेस के ब्लड कल्चर में है” – विज

“कमरेटिव स्टडी से पता चलता है कि महंगाई कितनी हुई है” – विज

अंबाला/चंडीगढ़/नई दिल्ली, 14 दिसंबर – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “किसानों और माननीय सुप्रीम कोर्ट की बातचीत चल रही है और माननीय सुप्रीम कोर्ट ने किसानों से कहा है कि कुछ समय के लिए किसानों को अपना आंदोलन स्थगित कर देना चाहिए और मेरी राय में किसानों को माननीय सुप्रीम कोर्ट की बात मान लेनी चाहिए”। वहीं, अनिल विज ने प्रियंका गांधी के एक बयान पर तलख़ टिप्पणी करते हुए कहा कि “जो कांग्रेसी संविधान की लाल किताब लिए घूम रहे हैं वो इमरजेंसी के समय छलनी किए गए संविधान के खून का रंग है”।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए प्रश्न कि, दो बार के असफल प्रयास के बाद आज एक बार फिर किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है, तो वहीं खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं, का उत्तर दे रहे थे।

संविधान की आत्मा के साथ छेड़छाड़ की गई थी – विज

प्रियंका गांधी के बयान कि, प्रधानमंत्री मोदी को संविधान समझ नहीं आया क्योंकि संविधान संघ की नियम पुस्तक नहीं है, पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि “कांग्रेस के लोग जो संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं वो लाल रंग की है। ये लाल रंग आपातकाल में जो संविधान क़ो छलनी किया गया था इस किताब पर उस खून का रंग है, संविधान की आत्मा के साथ छेड़छाड़ की गई थी। बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया उसमे धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द नहीं था। बाबा साहेब भी ये शब्द लिख सकते थे लेकिन उन्होंने नहीं लिखा लेकिन उस वक्त की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान के मूल भाव को बदल दिया और संविधान जख्मी हुआ है उस पर संविधान का खून लगा हुआ है”।

“अपनी नाकामयाबियों को दूसरों पर मढ़ना कांग्रेस के ब्लड कल्चर में है” – विज

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि आजकल तो सदन में ऐसा माहौल हो गया है कि टीवी भी उनका, दिखाने वाले भी उनके” पर विज ने कहा कि “टेलीविजन वही दिखाता है जो नजर आता है। अपनी नाकामयाबियों को दूसरों पर मढ़ना कांग्रेस के ब्लड कल्चर में है”।

“कमरेटिव स्टडी से पता चलता है कि महंगाई कितनी हुई है” – विज

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब पेट्रोल 60 रुपए था और सिलेंडर 400 रुपए था तो बीजेपी वालों को महंगाई डायन लगती थी और आज पेट्रोल सौ रुपये लीटर और गैस सिलेंडर 1200 रुपए का मिल रहा तो इन्हें महंगाई महबूबा लगती” है, पर विज ने कहा कि उभरती हुई अर्थव्यवस्था में सभी चीजों के दाम बढ़ते हैं। एक आइटम से महंगाई का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने बताया कि कमरेटिव स्टडी से पता चलता है कि महंगाई कितनी हुई है”।

मोदी जी जो कर सकते हैं वो करते हैं – विज

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए रूस-यूक्रेन संघर्ष को रोक सकते हैं, तो उन्हें बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार भी रोकना चाहिए के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विज ने कहा कि “चलो अच्छी बात है उद्धव ठाकरे जी को हिन्दुओं के दर्द की चिंता तो हुई। मोदी जी तो जो कर सकते हैं वो करते हैं और यहां भी जो किया जा सकेगा, वो भी प्रधानमंत्री करेंगे”।

हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से आज किसान तीसरी बार दिल्ली कूच करेंगे। 101 किसानों का जत्था दोपहर 12 बजे रवाना हुआ। उन्हें रोकने के लिए बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे जिसमे 15 किसान घायल हुए है जिनको एम्बुलेंस से अस्पताल इलाज के लिए लेजाया गया है ।

घायल किसान जिन्हें अस्पताॅल लेकर जायागया

कुलदीप सिंह,
सुखदेव सिंह,
शमशेर सिंह,
मुख्तार सिंह,
दर्शन सिंह,
मीहां सिंह,
जसविंदर सिंह,
जंगीर सिंह,
परमजीत सिंह,

इससे पहले 2 बार उन्हें बॉर्डर से खदेड़ा जा चुका है। शंभू बॉर्डर पर आज कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया भी पहुंचेंगे।

आंसु गैस के बाद अम्बाला पुलिस के डीएसपी गुलिया मीडिया से बात करते हुए

उधर, दिल्ली कूच से पहले हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट प्रतिबंध 18 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। ये सेवाएं सुबह 6 बजे से 17 दिसंबर रात 12 बजे तक बंद रहेंगी। यह आदेश हरियाणा की गृह सचिव सुमित्रा मिश्रा ने जारी किया है।

डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू गांव में इंटरनेट बंद रहेगा।

अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट बंद का आदेश..
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा आज 101 किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा। सुरेंदर सिंह लोंगोवाल, मलकीत सिंह और ओंकार सिंह जत्थे की अगुआई करेंगे। जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर पूरा देश चिंतित है। मगर देश के प्रधानमंत्री नहीं।

पंधेर ने कहा कि देर रात पंजाबी सिंगर बब्बू मान बॉर्डर पर पहुंचे थे। हम चाहते हैं कि किसान आंदोलन को पंजाब गायक और एक्टर सपोर्ट करें।

खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक है। उनकी सेहत की जांच कर रही डॉक्टरों की टीम ने कहा कि उन्हें कभी भी दिल का दौरा पड़ सकता है। यह साइलेंट अटैक हो सकता है। इसी तरह किडनी फेल हो सकती है। ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना बहुत जरूरी है।

डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति बच्चे की तरह हो गई है। वह कभी भी इन्फेक्शन का शिकार हो सकते हैं। हर छह घंटे के बाद उनकी सेहत की जांच हो रही है। अब वह पानी भी एकदम नहीं पी सकते। उनके शरीर में कई तत्व कम हो गए हैं। अब उनके शरीर को उनका शरीर ही खा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- डल्लेवाल को तुरंत डॉक्टरी मदद दी जाए
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (13 अगस्त) को पंजाब और केंद्र सरकार से कहा है कि डल्लेवाल को तुरंत डॉक्टरी मदद दी जाए। उन्हें खाने को मजबूर न किया जाए। डल्लेवाल की जिंदगी आंदोलन से ज्यादा जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि किसान शांति बनाए रखें और डल्लेवाल पर किसी तरह का बल प्रयोग न किया जाए।

सुप्रीम कोर्ट के बयान पर पंधेर ने कहा है कि सरकार को बातचीत करने और बल न प्रयोग करने के लिए कहा गया है। अब देखते हैं कि सरकार सुप्रीम कोर्ट की कितनी बात मानती है।

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने 6 जनवरी तक अंतिम मतदाता सूची जारी करने की तैयार की योजना

चंडीगढ़ ब्रेकिंग

प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने 6 जनवरी तक अंतिम मतदाता सूची जारी करने की तैयार की योजना

राज्य चुनाव आयुक्त ने जिला उपायुक्तों और नगर निगम आयुक्त को चुनाव तैयारी तेज करने के निर्देश दिए

तीन नगर निगम , तीन नगर परिषद और 21 नगर पालिकाओं में होंगें चुनाव

मेयर और नगर परिषद – पालिकाओं के चेयरमैन के होंगे डायरेक्ट चुनाव

17 दिसंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित होगी

23 दिसंबर तक दावे , आपत्तियां और संशोधन किया जा सकेंगे

27 दिसंबर तक दावों का निपटारा किया जाएगा और अंतिम सूची 6 जनवरी को जारी होगी

अंतिम सूची जारी किए जाने के बाद कभी भी हो सकती है नगर निकाय चुनाव की घोषणा

नगर निगम – गुरुग्राम फरीदाबाद मानेसर के आम चुनाव होंगें

सोनीपत और अंबाला नगर निगम के मेयर के उपचुनाव होंगे क्योंकि वहां के मेयर विधायक बन गए थे

हिसार, करनाल ,रोहतक, पानीपत और यमुनानगर मैं वार्ड बंदी का काम बचा हुआ है इनको लेकर फैसला बाद में होगा

नगर परिषद – अंबाला कैंट , पटौदी मंडी सिरसा

थानेसर नगर परिषद में वार्ड बंदी का काम पेंडिंग है

नगर पालिकाएं – बराड़ा , बवानी खेड़ा, लोहारू, सिवानी, फरुखनगर, जाखल मंडी , नारनौंद, बेरी ,जुलाना, कलायत, पुंडरी , इंद्री , नीलोखेड़ी, अटेली मंडी, कनीना , तावडू, हथीन, कलानौर , खरखोदा, रादौर

कलावाली नगर पालिका में अभी नहीं होंगें